नशे का कारोबार करने वाले मादक पदार्थ तस्कर लियाकत सहित कई तस्करों के घरों पर मंदसौर पुलिस एवं राजस्थान पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से दी दबिश,गिरफ्तार
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: April 23, 2025, 7:49 pm

मंदसौर। पुलिस अधीक्षक  अभिषेक आनंद द्वारा जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने तस्करों एवं नशे का कारोबार करने वाले नशे के सौदागरों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया है। मंदसौर पुलिस द्वारा समय समय पर ऐसे मादक पदार्थ तस्करों एवं नशे के सौदागरों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाती रही है । इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद के निर्देशन, एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ श्रीमती हेमलता कुरील तथा एसडीओपी सीतामऊ  दिनेश प्रजापति के नेत्रत्व में मंदसौर पुलिस द्वारा दिनांक 22.04.25 को मंदसौर जिले के सीमावर्ती राजस्थान राज्य के थाना डग पुलिस के सहयोग से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी मे लिप्त वांछित अपराधियो के ठिकानों पर दबिश दी गई । मंदसौर पुलिस के थाना सीतामऊ एवं चौकी साताखेड़ी तथा थाना डग जिला झालावाड़ पुलिस के द्वारा सामुहिक रुप से कार्यवाही करते हुऐ थाना डग के गांव घाटाखेड़ी, उदयपुर और चाचुर्नी में निवास कर रहे थाना नाहरगण से फरार वांछित अपराधी (तस्कर) लियाकत, थाना सीतामऊ व थाना नाहरगण से फरार वांछित अपराधी (तस्कर) फिरोज लाला सुरजनी, थाना सीतामऊ से फरार वांछित अपराधी (तस्कर) शंकर सिंह, मुन्नालाला उर्फ दाऊत व सलमान के ठिकानों पर दबिश दी गई । उक्त कार्यवाही में एसडीओपी दिनेश प्रजापति, थाना प्रभारी सीतामऊ मोहन मालवीय और चौकी प्रभारी साताखेड़ी शुभम व्यास तथा थाना डग जिला झालावाड़ राजस्थान की पुलिस टीम उपस्थित रही ।
 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved