भागकर की शादी, परिजन युवति को ले गए तो युवक ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में ससुराल पर लगाए प्रताडना के आरोप, पुलिस ने शुरू की जांच
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: May 12, 2025, 8:16 pm

नीमच। नीमच जिले के रामपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम आनंदीपुरा के रहने वाले एक युवक ने  जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक ने मौत से पहले सुसाइड नोट लिखा है, जिसमें प्यार के दुश्मन  भूरालाल को बताया। वहीं युवति के माता—पिता पर भी प्रताडित करने के आरोप लगाए है। सोमवार को पुलिस ने शव परीक्षण के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त किया किया है, जिसकी सूक्ष्मता से जांच की जा रही है।
आनंदीपुरा गांव कमलेश मेघवाल उम्र 23 वर्ष ने पास के ही गांव की गायरी समाज की एक युवति के साथ प्रेम विवाह किया था। युवति के परिजनों ने इस संबंध में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। करीब 20 दिन पहले रामपुरा थाने में कमलेश और युवति आए थे और युवति ने कमलेश मेघवाल से शादी करने के दस्तावेज दिखाए और उसके साथ रहने की इच्छा जताई थी। कमलेश मेघवाल राजस्थान के बिजोलिया गांव के पास युवति के साथ भूरालाल मीणा के खेत पर रह रहा था। करीब दस दिन पहले युवति के परिजन वहां गए और युवति को ले गए। कमलेश मेघवाल रविवार रात करीब साढे नौ बजे उसके गांव आनंदीपुरा आया और परिजनों को बताया कि उसे सल्फास की गोलिया खा ली और जिस युवति से उसने शादी की, उसकी कहीं और शादी कर दी है। इस वजह से वह आत्महत्या कर ​रहा है। सुसाइड नोट भी लिखा। रामपुरा थाना प्रभारी राधेश्याम डांगी ने बताया कि पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर लिया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, सुसाइट नोट के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

यह लिखा सुसाइड नोट में—
— जिस दिन से जुदा वह मुझसे हुई, इस दिल ने धड़कना छोड़ दिया
— जिस दिन से जुदा वह मुझसे हुई, इस दिल ने धड़कना छोड़ दिया। इंतजार में बैठा था कि कभी एक बार फिर दिल की कलियां खिल जाएं।
— मैं किसी के दबाव में नहीं हूं, लेकिन मेरे साथ धोखा हुआ है। धक्का दे देना, लेकिन धोखा मत देना।
— डायरी में कमलेश ने भूरालाल मीणा का नाम लिखा। फिर लिखा- प्यार एक बार होता है, बार-बार नहीं। ऐसा नहीं है कि मैं लड़की के चक्कर में आत्महत्या कर रहा हूं। यह प्यार में दिया हुआ वचन है। मैं जिस्म का भूखा नहीं हूं, उसके प्यार से ही संतुष्ट था। लड़कियां तो बहुत हैं दुनिया में, लेकिन मुझे चाहत है उसकी, M.K. उसके बिना एक पल भी जीना मुश्किल है। फिर अंग्रेजी में लिखा- M.K.
— डायरी में लिखा- लड़की को उसके माता-पिता ने पैसे लेकर दूसरी जगह शादी कर दी। अब भी हम पर उलटा दावा कर रहे हैं कि लड़की हमारे पास नहीं है। मेरे घरवालों को फंसाने की कोशिश कर रहे हैं। लड़की उनके पास ही है। मैंने पता कर लिया है।
— डायरी के अगले पन्नों में खर्चों का पूरा हिसाब लिखा है। फिर लिखा- भूरालाल मीणा से एक भी रुपया नहीं लिया है। सब फसल का हिसाब बाकी है। भूरा ने मेरी दुनिया उजाड़ दी। कानून से हाथ जोड़कर विनती है कि उसे ऐसी सजा मिले कि सात जन्म तक याद रखे।
— इसके बाद गेहूं और अन्य फसलों का हिसाब लिखा है। फिर लिखा- भूरालाल प्यार का दुश्मन है। उसने हमारा पता खेतपलिया वालों को बताया। खेतपलिया वालों ने कारू लाल से दो लाख लेकर हमें पकड़वाया। हम दोनों इतने खुश थे कि भगवान से भी नहीं देखा गया। भगवान से दुआ है कि प्यार करने वालों को कभी जुदा न करें।
— कमलेश ने लिखा- भूरालाल मीणा ने हमारे साथ गद्दारी की। उसके अलावा किसी को नहीं पता था कि हम कल निकलने वाले हैं। उसने सामने वालों को टाइम बताया कि 8 बजे से पहले काम हो जाना चाहिए, वरना अनिल को फोन लगाता हूं। अनिल लेने चला जाता है।
— कमलेश ने आगे लिखा- मैं जीना तो चाहता था, लेकिन मैंने उससे वादा किया था। तिलस्वा महादेव मंदिर में महादेव के सामने वचन दिया था कि जिंदगी भर साथ निभाऊंगा। उसने मेरा बहुत ख्याल रखा। उसके लिए 100 बार जान कुर्बान है।
— कमलेश ने लिखा- प्यार जात, समाज, रंग, रूप नहीं देखता। इसमें मेरे घरवालों की कोई गलती नहीं है। उन्हें तो पता भी नहीं था कि मैं आज रात घर आने वाला हूं। 10 महीने बाद आज घर आया हूं। उनकी याद आई तो मिलने चला आया।
— डायरी के अंतिम पेज पर लिखा- हमारी अधूरी कहानी। अंग्रेजी में लिखा- M.K. I miss you M.K. इसके बाद डायरी के पन्ने खत्म हो जाते हैं।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved