निम्बाहेडा के पास मंडला गांव में छिपा हुआ था पांच हजार का ईनामी बदमाश, मंदसौर वायडीनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: July 19, 2023, 5:52 pm

मंदसौर। वाईडी नगर पुलिस ने पांच हजार के एक इनामी बदमाश की गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी है। थाना वाईडी नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 30 मई 23 को इंद्रा कॉलोनी से बदमाश वकील बंजारा नाम का शख्स एक घर से नगदी चुराकर ले गया।
फरियादी की सूचना पर से थाना वायडी नगर टीआई जितेन्द्र पाठक के नेतृत्व मे तत्काल अलग- अलग टीमों का गठन कर तकनीकी व मुखबिर तंत्र की सहायता लेकर वकील बंजारा को नीमच, कुकडेश्वर, शामगढ़ थाना क्षेत्र के भगुनिया, भोपाल, रायसेन, उज्जैन तथा देवास में तलाश की गई।
इसके साथ ही घटनास्थल के आसपास क्षेत्र के CCTV फुटेज खंगाले गए, लेकिन आरोपी का कोई सुराग हाथ नहीं लगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी अनुराग सुजानिया ने आरोपी पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया।
इसी दरमियान 18 जुलाई मंगलवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि विडियो फुटेज में दिख रहे हुलिये का व्यक्ति ग्राम मंडला थाना सदर कोतवाली जिला निम्बाहेडा राजस्थान में छुपा हुआ है। सूचना पर पुलिस ने ग्राम मंडला में दबिश देकर वकील पिता पन्नालाल बंजारा (33) निवासी भगुनिया थाना शामगढ को गिरफ्तार किया। पुलिस आज आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड मांगेगीं इसमें चोरी गए रुपए बरामद किए जाएंगे।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved