मंदसौर के कथित भाजपा नेता मनोहरलाल धाकड का अश्लील वीडियो कांड: धाकड को ब्लेकमेल करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार, सभी के मोबाइल भी जब्त
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: June 15, 2025, 6:10 pm


मंदसौर।  दिल्ली-मुंबई 8 लेन एक्सप्रेस हाईवे पर कथित भाजपा नेता मनोहरलाल धाकड के अश्लील वीडियो के मामले में भानपुरा पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों ने धाकड को ब्लैकमेल किया था। पुलिस ने दस हजार रूपए नकद और पांच मोबाइल फोन भी जब्त किए है।
पुलिस ने अजय मीणा, कमलेश मेघवाल , रोहित नागर, बन्ने सिंह चौहान, सांवरलाल माली को गिरफ्तार किया है। उनसे 10 हजार रुपए नगद और 5 मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं। पुलिस ने बताया कि सांवरलाल माली ने अपने मोबाइल से वीडियो एलईडी स्क्रीन से रिकॉर्ड किया फिर सभी ने मिलकर उसे वायरल किया था।
भानपुरा टीआई रमेशचंद्र दांगी ने बताया भाजपा नेता मनोहर धाकड़ ने पुलिसिया पूछताछ में बताया था कि 13 मई की रात 8 लेन एक्सप्रेस-वे पर 1033 एम्बुलेंस में सवार लोगों ने उन्हें रोका। एम्बुलेंस से उतरे 4 लोगों ने पहले तो कार को घेरा फिर बन्ने सिंह ने वीडियो दिखाकर 50 हजार रुपए की मांग की। जिसके बाद 20 हजार रुपए नगद और 5 हजार रुपए बन्ने सिंह के मोबाइल पर फोन-पे से भुगतान किया।

बन्ने सिंह ने साथियों के नाम बताए— 
पुलिस ने पहले मुखबिर की सूचना पर आरोपी बन्ने सिंह को गिरफ्तार किया। उसने पूछताछ में अपने साथी अजय मीणा, कमलेश मेघवाल, रोहित नागर और सांवरलाल माली का नाम बताया जिसके बाद शनिवार शाम सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सांवरलाल माली ने अपने मोबाइल से वीडियो एलईडी स्क्रीन से रिकॉर्ड किया और फिर सभी ने मिलकर उसे वायरल किया।
मनोहर धाकड़ ने उठाया था सवाल—
वीडियो वायरल होने के बाद मनोहर धाकड़ के वकील संजय कुमार सोनी ने वायरल वीडियो पर सवाल उठाते उठाया। उन्होंने कहा कि वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर उसे वायरल किया गया है। पुलिस को वीडियो का फोरेंसिक टेस्ट करवाना चाहिए, यह वीडियो ऑथेंटिकेट है या नहीं इसकी भी जांच होनी चाहिए, हो सकता है यह वीडियो ए आई से एडिट किया गया हो।
यह था मामला—
भाजपा नेता मनोहर धाकड़ के 13 मई की रात के दो वीडियो सामने आए थे, पहले वीडियो में वह अपनी महिला मित्र के साथ आपत्तिजनक हालत में नजर आए थे तो दूसरा वीडियो में वह महिला के साथ एक्सप्रेसवे पर ही डांस करते कैमरे में कैद हुए थे।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved