बालाराम धनगर हत्याकाण्ड मे पुत्र ही निकला पिता का हत्यारा, 24 घंटे के भीतर आरोपी गिरफ्तार
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: July 4, 2025, 6:19 pm


मंदसौर। मंदसौर पुलिस अधीक्षक ​अभिषेक आनंद के निर्देशन में एवं श्रीमती हेमलता कुरील, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (गरोठ) एवं  विजय कुमार एस.डी.ओ.पी. गरोठ के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गरोठ  हरीश मालवीय के कुशल नैतृत्व में उनकी टीम के द्वारा 24 घण्टे के अन्दर हत्यारे बेटे राजु उर्फ राजाराम धनगर को गिरफ्तार कर अन्धे कत्ल का खुलासा करने में सफलता मिली।कार्य का विवरण दिनांक 02-03.07.2025 की मध्य रात्रि को ग्राम कछालिया निवासी बालाराम धनगर पिता नग्गा जी धनगर उम्र 65 साल की उसके साठखेडा कछालिया रोड पर स्थित खेत पर बने टीन शेड मे रात्रि मे अज्ञात व्यक्ति द्वारा टीन शेड मे रखे फावडे व अन्य कृषि उपकरण से गम्भीर चोंट पहुंचाकर हत्या की गई। जिस पर मर्ग क्रमांक 49/25 धारा 194 बीएनएसएस जांच मे लिया गया व अज्ञात आरोपी के खिलाफ थाना गरोठ पर अपराध क्रमांक 276/2025 धारा 103,238 बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया था प्रकरण की विवेचना के दौरान मामले के गंभीर सनसनी खेज होने से विवेचना के दोरान मृतक के परिजनो से चर्चा करने पर उनके द्वारा बताया कि खेत पर बने टीन शेड मे रात्रि मे मृतक बालाराम व उसका बडा पुत्र राजु उर्फ राजाराम धनगर दोनो सो रहे थे तथा सुबह पिता बालाराम का शव टीन शेड मे मिलने व पुत्र राजु धनगर वहा नही मिलने पर पुलिस टीम द्वारा संदेही राजु धनगर की तलाश कर आज दिनांक 04.07.2025 को आरोपी राजु धनगर को हिरासत में लिया गया तथा थाना पर पुछताछ के उपरांत आरोपी के द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी राजु धनगर को गिरफ्तार किया गया। मामले में गिरफ्तार आरोपी को माननीय न्यायालय गरोठ में पेश कर पृथक से पुलिस रिमांड लेकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जाती है घटना का कारण आरोपी राजु धनगर ने पुछताछ पर बताया कि पिता बालाराम धनगर के द्वारा जमीन का बटवारा नही करने व हिस्सा नही देने कारण दोनो मे रात्रि मे बोलचाल होकर विवाद होने पर खेत पर बने टीन शेड मे रखे फावडे व अन्य कृषि उपकरण से पिता बालाराम धनगर को सिर व पैरो मे गम्भीर चोंट पहुंचाकर हत्या करना स्वीकार किया। तथा मोके से फरार होना बताया आरोपी का नाम :- 1.राजु धनगर पिता बालाराम उम्र 36 वर्ष निवासी कछालिया थाना गरोठ जिला मंदसौर (म.प्र.) सराहनीय कार्यः उक्त कार्यवाही में निरीक्षक हरीश मालवीय थाना प्रभारी गरोठ, उनि जितेंद्र सिंह चौहान, उनि मांगीलाल चोहान, सउनि बलवानसिंह देवडा, प्रआर 86 जीवनसिंह, आर 727 जीवन जयपाल, आर 939 नरेंद्र परिहार, आर 526 कमलसिंह, आर 254 कुलदीप, आर 309 बलराम, आर 348 संजय देंतवार, आर 110 रामकरण, आर 394 योगेश धनगर, आर 464 रणजीतसिंह, आर चालक 710 शैतान एवं थाना गरोठ टीम का सराहनीय योगदान रहा।
 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved