नीमच । भारत विकास परिषद मध्य भारत पश्चिम प्रान्त की प्रान्तीय परिषद् एवं निर्वाचन कार्यक्रम नीमच मे 31 मार्च, रविवार को मंगलम रिसोर्ट मे संपन्न होगा। उक्त कार्यक्रम मे अध्यक्षता प्रदीप अग्रवाल, उज्जैन रीजनल महासचिव, मुख्य अतिथि सुनील सिंहल, नीमच रीजनल सचिव (सेवा), श्रीमती रेखा पोरवल, मंदसौर, नेशनल प्रोजेक्ट मेंबर महिला एवं बाल विकास, क्षेत्रीय पर्यवेक्षक सुरेन्द्र प्रधान, ग्वालियर, रीजनल सचिव (संस्कार) होंगे। प्रान्तीय परिषद की बैठक व प्रांतीय निर्वाचन कार्यक्रम प्रात: 10 बजे से 2.30 बजे तक होगा। कार्यक्रम की आयोजक भारत विकास परिषद शाखा नीमच रहेगी। उक्त जानकारी प्रांतीय मीडिया प्रभारी दिपेश जोशी ने दी।