नीमच। नीमच—मंदसौर संसदीय क्षेत्र में पूर्व में लगातार दो बार जीत दर्ज करने वाले और तीसरी बार चुनाव लडने वाले भाजपा प्रत्याशी सुधीर गुप्ता के पक्ष में एक तरफा माहौल बनता नजर आ रहा है। किसान हो या फिर व्यापारी, मजदूर, हर वर्ग की पसंद बने हुए है। वहीं दूसरी और कांग्रेस के खेमे में मायूसी छाई हुई है। हर गांव गांव और शहर—शहर में इस बात की चर्चा है कि जीत तो सुनिश्चित है, बस रिकार्ड कितने से टूटेगा, इसका इंतजार है। बीते दस वर्षों के दौरान सांसद रहते हुए सुधीर गुप्ता ने नीमच और मंदसौर जिले में अरबों की सौगात दी, एक भी क्षेत्र उनकी सौगातों से नहीं बचा। एक तो मोदीजी की गारंटी और दूसरा सांसद सुधीर गुप्ता का विकास। दोनों ही मुद्दे पर चुनाव लडा जा रहा है। दावे से हर वर्ग इस बात को बोल रहा है कि जीत तो सुनिश्चित है, अब पांच लाख से या फिर ज्यादा वोट से, मतगणना के बाद ही इस बात का पता चलेगा। इतिहास में पहली बार भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में इतना जबरदस्त माहौल देखा जा रहा है। यूं कहें कि कांग्रेस के प्रत्याशी दिलीप गुर्जर की बात करने वाला भी कोई नहीं है। टेम्पों व अन्य वाहन कैसेट लगाकर बोलते फिर रहे है, लेकिन कोई ध्यान नहीं देने वाला है। मंदसौर संसदीय क्षेत्र के लाखों वोटों ने पहले से मन बना लिया है, सिर्फ औपचारिकता बाकी है। रही बात प्रचार—प्रसार की, प्रचार—प्रसार में भाजपा प्रत्याशी सुधीर गुप्ता सबसे आगे है, हर गांव की गलियां उन्होंने छान ली है, वहीं दूसरी और कांग्रेस प्रत्याशी गांवों का पता ढूंढने में ही जुटे हुए है। बरहाल जैसे—जैसे मतदान की तारीख नजदीक आती जा रही है, वैसे—वैसे मोदीजी की गारंटी घर—घर में बलशाली होती हुई नजर आ रही है।