मंदसौर। मंदसौर सीट से भाजपा प्रत्याशी सुधीर गुप्ता का मंदसौर और नीमच जिले में धुआंधार प्रचार—प्रसार जारी है। उनके समर्थन में भाजपा और भाजपा के अधीन विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी डोर—टू—डोर मेहनत कर रहे है वहीं दूसरी और कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप गुर्जर अकेले दिखाई दे रहे है। खुद कांग्रेसी ही उनका तन मन से साथ नहीं दे रहे है, धन तो दूर की बात। धन की बात की जाए तो खबर यह भी है कि कुछेक कांग्रेस के नेता चंदाखोरी में भले ही अभी तक लगे हुए है, उन्होंने मैदान में कोई काम शुरू नहीं किया है। जैसे—जैसे मतदान की तारीख नजदीक आती आ रही है वैसे—वैसे कांग्रेस में और ज्यादा बिखराव की स्थिति उत्पन्न होती जा रही है। भाजपा प्रत्याशी सुधीर गुप्ता की मजबूत स्थिति को देखते हुए ओपियन पोल अभी से मंदसौर सीट में भाजपा की तगडी जीत का दावे कर रहे है। नीमच और मंदसौर जिले में सांसद सुधीर गुप्ता का काम बोल रहा है वहीं दूसरी और मोदीजी की गारंटी भी बोल रही है। मंदसौर सीट से एक तरफा माहौल नजर आ रहा है। जीत के सिर्फ दावे कर रहे है, अगर गांवों की ग्राउंड स्थिति के बारे में पता लगाया जाए तो भाजपा की फौज भरी दोपहरी में काम रही है, जबकि कांग्रेस के विधानसभा चुनाव लडने वाले प्रत्याशी भी गायब है। एक तरह से मंदसौर सीट में मोदी लहर छाई हुई है। सांसद सुधीर गुप्ता के पक्ष में कई भाजपा के दिग्गजों ने मोर्चा संभाल रखा है, वहीं कांग्रेस के दिलीप गुर्जर के पक्ष में एक भी बडे नेता की सभा नहीं हुई है, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कांग्रेस के बडे नेताओं को भी परिणाम के बारे में पता है, इसलिए चुनाव में वाकआउट देते हुए नजर आ रहे है।