नीमच। यह चुनाव दो मां और दो मांओ के बेटों के बीच का चुनाव है। एक भारत माता के सच्चे सपूत नरेंद्र मोदी हैं जिन्होंने विश्व में भारत का गौरव बड़ा है। एक मां ने अपने लालच में पहले पर्दे के पीछे से 10 साल सरकार चला गई। भैया पप्पू आगे बढ़ाने को तैयार ही नहीं। दे धक्का, दे धक्का, दे धक्का उसे मार-मार कर पता नहीं क्यों राजनीति में लाना चाहते है।