नीमच। लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत मंगलवार को 4 जून 2024 को शासकीय स्ना तकोत्तनर महाविद्यालय नीमच में प्रातरू 8 बजे से होने वाली मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मतगणना केंद्र पर स्थामपित स्ट्रांग रूम की थ्री लेयर सुरक्षा व्यावस्थाल की गई है।
कलेक्टलर दिनेश जैन ने सोमवार की शाम को मतगणना स्थ4ल का निरीक्षण कर मतगणना की तैयारियों का जायजा लिया। कलेक्टोर ने रविवार को शासकीय पीण्जी कालेज नीमच में नीमच एजावद एवं मनासा विधानसभा खण्डे के मतगणना कक्षोंण् स्ट्रांकग रूम का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यजवस्था का जायजा लिया ।