नीमच। कलेक्टंर दिनेश जैन ने जिले के सभी नागरिकों से 28 जून 2024 शुक्रवार को नगरीय क्षेत्रों में विभिन्नो स्थानों और सभी ग्राम पंचायतों में आयोजित किए जा रहे ब्लड ग्रुप जांच शिविरों में उपस्थित होकर अपने ब्लड ग्रुप की निरू शुल्क जांच करवाने और ब्लेड ग्रुप कार्ड प्राप्त करने की अपील की है। कलेक्टर ने सभी से ब्लहड ग्रुप जांच अवश्य करवाने का अनुरोध करते हुए कहा कि ब्लंड ग्रुप कार्ड रक्तदान करने और आपात कालीन स्थिति में सभी के लिए काफी उपयोगी रहेगा। अतर जिले के सभी नागरिक अपना ब्लड ग्रुप जांच करवाकर ब्लीड ग्रुप कार्ड अवश्य प्राप्तक करें।