राजस्वन महाअभियान के तहत ई-केवायसी और खसरा लिंकिंग के लिए शिविरों का आयोजन पटवारी के साथ पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक तैनात
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: August 1, 2024, 6:54 pm

नीमच 01 अगस्तस 2024, जिले में 18 जुलाई से 31 अगस्तन 2024 तक राजस्वा महाअभियान चलाया जा रहा है। महाअभियान के तहत किसानों की शतप्रशित ई-केवायसी और खसरा लिंकिंग करने का लक्ष्य  रखा गया है। ई-केवायसी और खसरा लिंकिंग एमपी ऑनईन, सीएसके के समस्तख कियोस्कक और समग्र वेब पोर्टल से किए जा सकेंगे। किसानों के लिए ई-केवायसी और खसरा लिंकिंग की सुविधा नि:शुल्कक उपलब्ध् रहेगी। ई-केवायसी और खसरा लिंकिंग के लिए निर्धारित राशि (रूपये 18) संबंशधित एमपी ऑनलाईन, सीएसके कियोस्कव को राजस्वक विभाग व्दािरा MPSEDC के माध्यरम से प्रदान की जायेगी। 
     कलेक्टरर श्री दिनेश जैन ने एमपी ऑनलाईन के संचालक को राजस्वए महाअभियान में एमपी ऑनलाईन, सीएसके कियोस्क  स्तरर पर शिविर लगाकर और प्रचार प्रसार कर अधिक से अधिक नागरिकों की ई-केवायसी और खसरा लिंकिंग करने के लिए पत्र लिखा है। 
      राजस्वए महाअभियान में कृषकों की समग्र ई-केवायसी तथा समग्र से खसरे की लिंकिंग का कार्य सर्वोच्चस प्राथमिकता में रखा गया है। कलेक्टार श्री दिनेश जैन व्दा रा कृषकों की समग्र ई-केवायसी तथा समग्र खसरे की लिंकिंग का कार्य शतप्रतिशत पूर्ण करने के लिए मौजा पटवारी सहित पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक की ड्यूटी अपने-अपने कार्यक्षेत्र अंतर्गत तत्काेल प्रभाव से लगाई गई है। नीमच जिले में ग्राम पंचायतों में पदस्था समस्तस सचिवों, रोजगार सहायकों एवं पटवारियों को कृषकों से संपर्क कर 31 अगस्तप 2024 तक कृषकों का समग्र ई-केवायसी तथा समग्र से खसरे की लिंकिंग कार्य शतप्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए गए है। 
     जिले के सभी तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों को निर्देशित किया गया है, कि लंबित ई-केवायसी की ग्रामवार सूची संबंधित सचिव, ग्राम सहायकों को उपलब्धस कराये तथा ई-केवायसी हेतु लगाये जा रहे कैम्पई की जानकारी सचिव, ग्राम सहायकों को प्रदान करें तथा प्रतिदिन कार्यप्रगति की जानकारी भू-अभिलेख कार्यालय नीमच को सांयकाल 5 बजे तक उपलब्ध  कराया जाना सुनिश्चित करें। 

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved