कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने नीमच में की जनसुनवाई, 45 आवेदको की समस्यानओं को सुनकर निराकरण के दिए निर्देश
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: August 20, 2024, 5:08 pm

नीमच।  कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्टोनरेट नीमच में जनसुनवाई करते हुए 45 आवेदको की समस्यातए सुनी और उनका तत्कााल निराकरण करने के निर्देश सम्बरधित जिला अधिकारियों को दिए। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद एवं एडीएम श्रीमती लक्ष्मीो गामड़ एवं विभिन्न  विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।  
जनसुनवाई में कलेक्ट र श्री हिमाशु चंद्रा ने पिपलिया रावजी निवासी सीमा पति सुन्दतरलाल, झांझरवाड़ा के सागरमल सौलंकी, डीकेन के राजेश कुमार बैरागी, पि‍पलिया गुर्जर के विजेन्द्र्सिंह, पिपलोन के श्रीलाल मेघवाल, नीमच के पूर्व पार्षद अमित शर्मा, जवाहर नगर कीराखी मोतियानी, देवरी खवासा के संतोष कुमार, खजूरिया के रतनलाल, बामनिया के रमेशचन्द्रद, कबीर मार्ग बघाना के वीरेन्द्रम कुमार, बड़कुआ की तुलसीबाई, स्कीकम नं-9 नीमच की जाहेदा खान, आंत्री बुजुर्ग के समरथ एवं भरभडिया के महेन्द्रि सिह से भी उनकी समस्यांए सुनी और उनका त्वहरित निराकरण करने के निर्देश सम्ब,धित जिला अधिकारियों को दिए गये। 
कलेक्टमर श्री चंद्रा ने जिला स्तवरीय जनसुनवाई कलेक्टोररेट में अनुपस्थित रहे जिला अधिकारियो को कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने के निर्देश भी दिए है। 
कलेक्टतर श्री चंद्रा के निर्देशानुसार उपखण्ड‍ कार्यालय जावद में एसडीएम श्री राजेश शाह, मनासा के एसडीएम श्री पवन बारिया एवं उपखण्डउ अधिकारियों ने जनसुनवाई कर आवेदकों की समस्याशओं का निराकरण किया। इसके साथ ही तहसील रामपुरा टप्पा कुकडेश्वनर एवं सिगोली में भी तहसीलदारों द्वारा जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई में तहसील एवं टप्पाप स्त्र पर पदस्था विभिन्नो विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों ने उपस्थित होकर क्षेत्र के ग्रामीणों की समस्याटओं को सुना और उनका निराकरण किया।   

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved