नीमच जिले के चार युवकों की दर्दनाक मौत, कंबल बेचने गए थे, महाराष्ट्र में ट्राले का बेल्ट टूटने से सरिया के नीचे दबे
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: January 28, 2025, 3:26 pm


नीमच। मध्य प्रदेश नीमच जिला तहसील मनासा थाना कुकड़ेश्वर क्षेत्र के ग्राम खड़ावदा निवासी बंजारा समाज के चार युवक कर्नाटक से कंबल बेच अपने गांव वापस लौटते समय सड़क हादसे का शिकार हो गए और उनकी बीच रास्ते में ही दर्दनाक मौत हो गई । मिली जानकारी अनुसार दीवान पिता मानसिंह बंजारा उम्र 28 वर्ष, निर्मल पिता राजू बंजारा उम्र 19 वर्ष, विजय पिता कंवरलाल बंजारा उम्र 19 वर्ष, विक्रम पिता मदनलाल बंजारा उम्र 18 वर्ष व अनिल पिता पप्पू बंजारा कर्नाटक में अक्टूबर में कंबल बेचने गए थे । 3 महीने बाद बीती सोमवार को अपने गांव खड़ावदा लौट रहे थे। बीच रास्ते में सभी युवकों ने एक ट्रेलर वालो से उन्होंने लिफ्ट मांगी जिसमें लोहे का भारी भरकम सामान था सभी युवकों ने अपनी बाइक ओर सामान उसमें चढ़ाकर अपने घर के लिए रवाना हुए । बीती रात 11 बजे करीब अचानक ट्राले में लगे बेल्ट टूट जाने से भारी भरकम सामान उनके ऊपर जा गिरा जिसके नीचे दबाने से चारों की मौके पर ही मौत हो गई। वही उनका एक साथ अनिल पिता पप्पू जो ड्राइवर के पास बैठा था सुरक्षित बच गया । बताया जा रहा हे घटना के समय चारो ट्राले में सोए हुए थे। घटना महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर एवम तुंकि के बीच जंगल मे क्षेत्र में रात को 11 बजे करीब घटित हुई। अचानक हुई दर्दनाक घटना से परिजन गांव सहित क्षेत्र में शोक की लहर छा गई। बताया जा रहा हे मंगलवार को सभी मृतक युवकों के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपर्द किया गया।
 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved