नीमच। नीमच के गुप्ता हॉस्पिटल में आए दिन मरीजों की मौतें हो रही है। आए दिन सूर्खियों में रहने वाला गुप्ता हॉस्पिटल एक बार फिर सूर्खियों में है। मनासा तहसील के ग्राम जोडमी निवासी सत्तू पिता दलसिंह बंजारा उम्र 40 वर्ष की बीती रात को गुप्ता हॉस्पिटल में मौत हो गई। सत्तू को कोई गंभीर बीमारी नहीं थी, परिजनों का आरोप है कि गलत उपचार की वजह से उसकी मौत हो गई है। गुप्ता हॉस्पिटल में मौत के मामले को लेकर बंजारा समाज में आक्रोश है, समाज द्वारा गुप्ता हॉस्पिटल के बहिष्कार करने के साथ ही डॉ संजय गुप्ता व उनके सहयोगियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज की मांग की जा रही है। आज सुबह बंजारा नेता आर सागर कच्छावा की मौजूदगी में आक्रोशित परिजनों ने जिला अस्पताल परिसर में धरना शुरू किया। मृतक के परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया है। बंजारा समाज के आक्रोशित लोग दोषियों पर कडी कार्रवाई की मांग पर अडे हुए है।
तीन मौत गुप्ता हॉस्पिटल में हो चुकी है— बंजारा नेता आर सागर कच्छावा ने कहा कि गुप्ता हॉस्पिटल में बीते छह महिने के दौरान तीन समाजजनों की मृत्यु हो गई है। गुप्ता हॉस्पिटल में लापरवाही पूर्वक उपचार किया जाता है, वहीं दूसरी और फीस भी अनाब—शनाब ली जाती है। एक तरह से उपचार न होकर अस्पताल में मरीजों की जान ली जा रही है, जब तक डॉक्टरों पर कार्यवाही नहीं होती, तब तक हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा।
गुप्ता हॉस्पिटल के प्रति हर समाज में आक्रोश—
गुप्ता हॉस्पिटल में लापरवाहीपूर्वक उपचार करने से मौत का यह पहला मामला नहीं है, पहले भी अनगिनत मृत्यु हो चुकी है, रसूख के दम या फिर पैसों के बल पर डॉक्टर कार्यवाही से बचता आया है। गुप्ता हॉस्पिटल के प्रति हर समाज में आक्रोश देखा जा रहा है, प्रशासन से हॉस्पिटल सील करने की मांग उठ रही है।