नीमच। नीमच व मंदसौर जिले में कल से रूक—रूक कर बारिश का दौर जारी है। लंबी खेंच के बाद बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे है। सोयाबीन सहित अन्य फसलों के लिए यह बारिश जीवनदान साबित होगी वहीं उत्पादन में भी बढोत्तरी होगी।
मौसम विभाग के अनुसार, देवास, खंडवा और बुरहानपुर में अगले 24 घंटे के दौरान साढ़े 8 इंच तक पानी गिर सकता है। वहीं, इंदौर, उज्जैन, खरगोन, बड़वानी, धार, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, नीमच, मंदसौर, सीहोर, हरदा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, जबलपुर, बालाघाट, मंडला और डिंडौरी में साढ़े 4 इंच बारिश होने की संभावना है। भोपाल, ग्वालियर समेत अन्य जिलों में हल्की बारिश का दौर बना रहेगा।