जावरा— मंदसौर। झारखंड क्षेत्र का पहाडी पोस्तादाना के मामले में एक और बडा खुलासा हुआ है। जावरा का ही एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में फरार आरोपी रोहित झारखंड के पोस्तादाना का सबसे बडा सप्लायर बना हुआ है। वह फरार रहते हुए इंफाल में बैठे—बैठे पहाडी पोस्तादाना का रैकेट संचालित कर रहा है। जावरा की अकेले नागिन नामक के कर्ताकर्ता हर महिने करीब 300 टन झारखंड का पोस्तादाना जावरा मंडी में बेच रहे है। दो नंबर के इस कारोबार में करोडों रूपए कमाकर बाहर के व्यापारियों को चूना लगाया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार झारखंड क्षेत्र में पैदा होने वाले पहाडी पोस्तादाना को सस्ते दामों में खरीदकर नागिन फर्म के गोदामों तक फरार आरोपी रोहित पहुंचाता है। मंडी कमेटी सहित अन्य विभाग के कर्ताधर्ता भी इस अवैध कारोबार को संरक्षण दे रहे है। यही कारण है कि लंबे समय से यह अवैध कारोबार फल—फूल रहा है।
15 मई को हुई थी गुवाहाटी में कार्रवाई—
15 मई 2025 को गुवाहाटी में जीएसटी के सीनियम इंटीलेंस आफिसर ने कार्रवाई की थी, जिसमें झारखंड के अवैध पोस्तादाना से भरी हुई गाडी क्रमांक एएस 01 टीसी 3567 को पकडा था। इस गाडी को छुडाने के लिए कोई नहीं पहुंचा था। सूत्र बताते है कि यह गाडी जावरा मंडी के लिए रवाना हुई थी, रोहित यह गाडी जावरा भेज रहा था। अगर वह उक्त गाडी को छुडाने के लिए पहुंचता तो पकडाने का डर था, क्योंकि वह एनडीपीएस एक्ट के मामले में फरार है, ऐसे में गाडी नष्ट कर दी।
कॉल डिटेल्स निकाली जाए तो हो सकता है भंडाफोड— सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रोहित मोबाइल के जरिए पूरी गैंग को आॅपरेट कर रहा है। रोहित के मोबाइल नंबर 6002983183 बताए जा रहे है, जिसकी कॉल डिटेल्स में पूरी गैंग का भंडाफोड हो सकता है।