रतलाम। रतलाम जिले की जावरा मंडी में इन दिनों झारखंड के पहाडी पोस्तादाना का अवैध कारोबार काफी फलफूल रहा है। मंडी प्रशासन की मौन स्वीकृति के कारण दो नंबर का यह कारोबार प्रशासन की नाक के नीचे संचालित हो रहा है। इंफाल में बैठे हुए एनडीपीएस एक्ट का फरार आरोपी रीतेश जैन इस गिरोह का मास्टरमाईंड बताया जा रहा है, जो टनों से पहाडी पोस्तादाना झारखंड से दो नंबर में लेता है और जावरा तक पहुंचाता है। झारखंड में यह पोस्तादाना 500 से 600 रूपए किलो मिलता है और जावरा मंडी में यही पोस्तादाना आसपास के क्षेत्र का बताकर 1 हजार से 1200 रूपए प्रतिकिलो के हिसाब से बेचा जा रहा है। हर महिने 300 टन पहडी पोस्तादाना अकेले जावरा कृषि उपज मंडी में दो नंबर में बिक रहा है। रीतेश, रजत इसे दो नंबर में खपाने का काम कर रहे है। वहीं जावरा का ही नारायण सार्टेक्स में यह पोस्ता साफ होता है, इसमें से अफीम कालादाना और धोलापाली अलग से निकाला जाता है और उंचे दामों में इसे तस्करी में बेचा जा रहा है। अफीम कालादाना और धोलापाली की भी बडे पैमाने पर तस्करी जावरा में हो रही है। आश्चर्य की बात तो यह है कि न तो मंडी प्रशासन इनके खिलाफ कार्रवाई कर रहा है और न ही पुलिस प्रशासन। दो नंबर का यह कारोबार वृहद रूप से चल रहा है।