वर्दी में सूबेदार सोनू गडगुर्जर ने पितातुल्य सीएम के बडे भाई नारायण यादव के पैर छूए तो क्या संस्कार के खिलाफ है!
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: March 12, 2025, 12:32 pm


क्या कांग्रेस हिंदू रीति—रीवाज के खिलाफ है, यूजर बता रहे है कांग्रेस की औछी मानसिकता है, यह साबित कर दिया
(दशपुर लाइव)
नीमच। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी ने नीमच जिले को लेकर एक पोस्ट की है। जिसमें यातयात सूबेदार द्वारा पैर छुकर उज्जैन के समाजसेवी एवं सीएम डॉ. मोहन यादव के बडे भाई नारायण यादव से आशीर्वाद लेती हुई नजर आ रही है। सूबेदार सोनू बडगुर्जर भी उज्जैन की बेटी है, जब जब नीमच आए तो पितातुल्य श्री यादव के पैर छुए और श्री यादव ने भी उज्जैन की इस बेटी के सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया। इस वीडियो ने भारतीय संस्कृति और बडो के आदर का उदाहरण पेश किया है, लेकिन इसे कुछ लोग अलग ही रूप देने की कोशिश कर रहे है। अब सवाल उठता है कि क्या एक बेटी पितातुल्य समाजसेवी का वर्दी में आशीर्वाद नहीं ले सकती है। क्या वर्दी पहनकर इंसानियत मर जाती है। क्या पूरे देश में वर्दी पहनकर अधिकारी—कर्मचारी मंदिर के नतमस्तक या संत महात्मा के पैर नहीं छूते है। कांग्रेस कमेटी के पेज पर की गई पोस्ट पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं यूजर दे रहे है। वहीं कांग्रेस को हिंदू विरोधी ही बता रहे है। कांग्रेस को यह नजारा न तो मार्मिक लगा और न ही एक महिला ड्यूटी के दौरान ​बेटी होने का फर्ज भी निभा रही है, यह बिंदु नजर नहीं आया है। कांग्रेस की भारतीय परंपरा का अनुसरण करने में भी आपत्ति हो रही है। फेसबुक पर डाली गई इस पोस्ट की हर तरफ निंदा हो रही है। एक यूजर ने लिखा है इसलिए कांग्रेस देश से गायब हो रही है। अपनी संस्कृति को भूलकर यह पार्टी हिंदू विरोधी हो गई है।

यह लिखा एमपी कांग्रेस ने अपने फेसबुक पेज पर—
एमपी कांग्रेस ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा - नीमच में सूबेदार सोनू बड़गुर्जर ने भाजपा नेता के पैर छूए। मुख्यमंत्री तो ठीक अब उनके बड़े भाई भी वर्दी में अधिकारियों से पाव पड़वा रहे है। यह आवभगत और जी हजूरी यह बताने के लिए काफी है कि सत्ता में परिवार के सदस्यों का कितना हस्तक्षेप है। नीमच में सूबेदार सोनू बड़गुर्जर जैसे अधिकारी सत्ता की चरण वंदना कर खुद को उनके कृपा पात्र मान लेते हैं और खुद को अंधेरगर्दी करने का सर्टिफिकेट प्राप्त समझने लगते हैं। 

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved