नगरपालिका नीमच में सेवानिवृत्त ओएस की दबंगई, सीएमओ से पूछने लगा आप कौन हो, नीमच नगरपालिका में सेवा​निवृत्त कर्मचारी का हस्तक्षेप
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: March 18, 2025, 7:26 pm

नीमच। नीमच नगरपालिका दफ्तर में सेवानिवृत्त कार्यालय अधीक्षक की दबंगई का मामला मंगलवार को सामने आया है, सेवानिवृत्त ओएस खुद ही नपा की फाइलें खंगालने पहुंचे और इस बात पर सीएमओ महेंद्र वशिष्ठ ने आपत्ति ली तो वे खुद सीएमओ से भिड गए और सीएमओ से पूछने लगे कि आप कौन हो। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

नीमच नगर पालिका में पदस्थ पूर्व ओएस राजेन्द्र जैन की दबंगाई आज नगर पालिका कार्यालय में ही देखने को मिली। वें मंगलवार को आलमारियों में रखी फाईलों को बिखेरते हुए उन्हें देखने लगे। मामले की जानकारी मिलते ही नगर पालिका के सीएमओं महेन्द्र वशिष्ठ भी मौके पर पहुंचे। इसी दौरान पूर्व ओएस जैन ने सीएम से भी कह डाला कि, आप कौन... मै तो देखूंगा फाईलों, जो हो सकता है कर लों। बताया जा रहा है कि पूर्व अधिकारी का नगरपालिका में हस्तक्षेप है, दलाली के आरोप भी लगे है।

बाहरी व्यक्ति का प्रवेश पर कार्रवाई करेंगे
— मुझे शिकायत मिली थी कि पूर्व ओएस राजेंद्र जैन द्वारा कार्यालय में आकर हस्तक्षेप किया जाता है। आज मैने रंगे हाथों पकडा तो वे मुझसे ही गलत बर्ताव करने लगे। इस संबंध में पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई जाएगी।
महेंद्र वशिष्ठ, सीएमओ नगरपालिका नीमच।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved