आखिर क्यों हुई भाजपा नेता सचिन पराशर की जमकर पिटाई, वीडियो आया सामने, दारू कितनी पी रखी है... पर जांच में जुटी पुलिस
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: October 7, 2025, 8:06 pm

नीमच। नीमच भारतीय जनता युवा मोर्चा के सह कोषा अध्यक्ष सचिन पाराशन के साथ 5 अक्टूबर को लेवडा रोड पर स्थित एक ढाबे पर जमकर मारपीट की गई। आज यह मारपीट का मामला बघाना थाने पहुंचा, दो दिन से ही यह चर्चा चल रही थी। सचिन पाराशर जमुनिया कला रहते है। भाजपा से जुडे हुए सचिन पाराशर की पिटाई चर्चा का विषय बन गई है। एक वीडियो सामने आया है, जिसमें विवाद की स्थिति साफ नजर आ रही है वहीं एक व्यक्ति बोल रहा है कि दारू ​कितनी पी रखी है...  मिली जानकारी के अनुसार स्कार्पियों को लहराते हुए सचिन पाराशर चला रहा था, बाइक पर बघाना निवासी एक युवक मंदिर से परिवार सहित लौट रहा था, स्कार्पियों लहराने पर वह झाडियों में जा गिरा। इससे आठ साल मासूम बालिका भी घायल हो गई। यही से यह विवाद शुरू हुआ और ढाबे पर जमकर मारपीट के बाद थमा। मिली जानकारी के अनुसार सचिन पाराशर के साथ जमकर मारपीट युवकों ने की, इससे चेहरा भी सूज गया। पुलिस ने इस मामले में सचिन पाराशर की रिपोर्ट पर साधारण मारपीट का मामला दर्ज किया है।

ढाबे में क्यों गए सचिन पाराशर— सूत्र बताते है कि लेवडा रोड स्थित ढाबे पर पार्टी करने के लिए गए थे। बीच रास्ते में दुर्घटना कारित कर गए, बाइक झाडियों में घुस गई और एक बालिका घायल हो गई। इसी बात को लेकर कुछ देर बाद ढाबे पर आकर बघाना के कुछ युवकों ने सचिन की ​जमकर धुनाई कर दी।

काली स्कार्पियों चालक के खिलाफ भी केस— इस मामले में बघाना पुलिस ने क्रास कायमी की है। स्कार्पियो को लापरवाहीपूर्वक चलाने पर बाइक सवार झाडियों में जा घुसा। पुलिस ने स्कार्पियों चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। सचिन पाराशर की स्कार्पियों पर पाराशर ब्रदर्स लिखा हुआ है।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved