गोवा से भी सस्ती हुई मंदसौर शहरी क्षेत्र में शराब, साल के अंत में शराब लाइसेंसी ने दिया बंपर ऑफर, एक के साथ एक अंग्रेजी शराब की बोतल फ्री
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: March 22, 2023, 7:54 pm

मंदसौर। मध्यप्रदेश के मंदसौर शहर में देशी और विदेशी शराब दुकान पर इन दिनों ठेके के अंतिम दिनों बंपर ऑफर चल रहा है। एक बोतल के साथ एक बोतल फ्री दी जा रही है। इस ऑफर का ऐसा असर दिखाई दे रहा है कि मानो शराब प्रेमियों की दीवाली मन रही हो, सुबह से देर रात तक देशी  शराब ठेकों पर भारी भीड उमड रही है। मंदसौर शहरी क्षेत्र में शराब के भाव गोवा से भी कम हो गए है, ऐसे में शराब प्रेमी सालभर की व्यवस्था करने की जुगत में है, ताकि कम भाव में ही सालभर की व्यवस्था हो जाए और बाद में महंगे दामों में चार गुना रेट में न खरीदना पडे। मंदसौर महाराणा प्रताप बस स्टैंड, संजीत नाका, इंदिरा नगर, भुनियाखेडी हाईवे, नयाखेडा निपानिया, स्टेशन रोड, किला रोड, मंदसौर मुख्य बस स्टैंड अंग्रेजी, कालाखेत शराब दुकानों पर इन दिनों यह ऑफर चल रहा है। यह आफर सिर्फ एक अप्रैल तक चलने वाला है। पुराना स्टॉक निकालने के लिए लाइसेंसी शराब ठेकेदार द्वारा पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर दुकानों पर बहुत ही कम रेट में शराब मुहैया करवाई जा रही है। जैसे ही गोवा से सस्ती मंदसौर में शराब की खबर लोगों को लगी तो दूर तक हलचल मच गई, राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात सहित अन्य प्रांतों के लोग मंदसौर पहुंच रहे है और थोक में कम रेट में शराब ले जा रहे है।
बियर एक के साथ एक फ्री-
*पॉवर बियर 200 रूपए में दो दी जा रही है, मतलब एक के साथ एक फ्री में। इसी प्रकार माइल्ड स्टोन की बोतल 400 रूपए में दो दी जा रही है। 1300 से 1500 रूपए के बीच मिलने वाली ब्लेंडर सिर्फ 800, अमेरिक प्राइड 800  और ओकन ग्लो भी सिर्फ 800 रूपए में दी जा रही है।
सफेद-लाल देशी शराब में भी जल्द ऑफर- मंदसौर के लाइसेंसी अमन गिल ने बताया कि अंग्रेजी शराब में यह ऑफर दिया जा रहा है, जिसमें जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है, जल्द ही देशी शराब, लाल-सफेद में भी ऑफर शुरू करेंगे।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved