नीमच प्रदेश के मुख्यिमंत्री शिवराज सिह चौहान आज 24 मार्च को जिला मुख्या लय नीमच के दशहरा मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में 1798.05 करोड़ लागत की जल जीवन मिशन हर घर जल अंतर्गत गांधीसागर.2 समूह पेयजल प्रदाय योजना का भूमिपूजन करए शिलान्याहस करेंगे। मण्प्रण्शासन की इस महत्व्कांक्षी समूह जल प्रदाय योजना से नीमच जिले के 649 एवं मंदसौर जिले के 266 कुल 915 गावों और नगर परिषद नारायणगढ जीरन रतनगढ सिंगोली अठाना सरवानिया महाराज एवं कुकडेश्वतर नगर के एक लाख 70 हजार परिवारों को नल से जल उपलब्धन होगा।
गांधी सागर जल समूह जल प्रदाय योजना से कुल 10.8 लाख की जनसंख्या् लाभांवित होगी। इस जल प्रदाय योजना का क्रियान्वलयन जल निगम व्द रा मैसर्स दिलीप बिल्डंकॉन भोपाल के माध्यरम से करवाया जा रहा है। एजेंसी व्दाुरा योजना का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इस योजना का कार्य 28 माह की अवधि अर्थात 28 दिसम्बकर 2024 तक पूर्ण किया जावेगा।
जल निगम के महाप्रबंधक ने बताया कि उक्ता योजना के तहत 168ण्72 एमएलडी इंटकवेल का निर्माण रामपुरा तहसील के हाड़ाखेड़ी गांधीसागर जलाशय में किया जाएगा। ग्राम बस्सीप कलां तहसील रामपुरा में 136 एमएलडी क्षमता का जल शुद्धिकरण संयंत्र का निर्माण कार्य भी प्रारंभ हो गया है। योजना के तहत कुल 243 पेयजल टंकियों का निर्माण भी विभिन्ना ग्रामों में किया जावेगा और कुल 5400 किलो मीटर लंबी पेयजल पाईपलाईन भी बिछाई जावेगी। इस योजना के पूर्ण होने पर प्रत्येमक गांव में हर घर नल कनेक्शबन व्दाईरा शुद्ध पेयजल आपूर्ति की जावेगी। योजना का संचालन संधारण ग्राम स्तवर पर पेयजल एवं स्वलच्छदता समितियो के माध्यजम से ग्रामीणों व्दासरा किया जावेगा।
मुख्यरमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान 24 मार्च को नीमच में नवीन मेडिकल कॉलेज का शिलान्यािस करेंगे तथा ग्राम डूंगलावदा ;चंगेराद्ध में नवनिर्मित नवीन मण्डीच परिसर का लोकार्पण भी करेंगे। इस अवसर पर मुख्यरमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान के मुख्यर आतिथ्यच में नीमच में प्रदेश स्तररीय रोजगार दिवस कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्ययमंत्री श्री चौहान विभिन्न हिঽఀतग्राहीमूलक स्वारोजगार योजनाओं के हिঽఀतग्राहिঽयों को हिঽఀतलाभ भी वितरित करेंगे। कार्यक्रम की अध्य क्षता प्रदेश के एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा करेंगे।