- शराब लाइसेंसी अमनसिंह गिल द्वारा नवमीं के दिन माताजी को धार लगाने के लिए 900 रूपए में हंड्रेड पाइपर की बोतल देने का ऐलान
मंदसौर। मध्यप्रदेश के मंदसौर शहर व आस-पास के क्षेत्रों में स्थित अंग्रेजी शराब दुकानों में गोवा से भी सस्ती शराब मिल रही है हाईरेंज शराब। गोवा की तरफ जाने वाले सैलानियों ने मंदसौर की तरफ आना शुरू कर दिया है। नवमीं फेस्टिलव पर दिल खोलकर शराब लाइसेंसी द्वारा शराब की खरीदी पर छूट दी जा रही है। रामनवमीं के दिन 30 मार्च 2023 को बंपर ऑफर दिया है। मंदसौर के ख्यातनाम शराब लाइसेंसी अमनसिंह गिल द्वारा नवमीं के दिन माताजी को धार लगाने के लिए 900 रूपए में हंड्रेड पाइपर की बोतल देने का ऐलान किया है। वहीं ठंडी बियर की पेटी सिर्फ 900 रूपए में मिलेगी। यानी 900 रूपए में 12 बियर की बोतल नवमीं के दिन मिलेगी। वहीं महंगी शराब के भाव भी बहुत कम कर दिए है। इन दिनों मंदसौर शहर व आसपास स्थित शराब दुकानों में भारी भीड उमड रही है। दुकानों के आसपास पुलिस इंतजाम भी लगा दिए गए है। इंजाय करने के लिए लोग गोवा जाने की बजाय मंदसौर आ रहे है, मंदसौर के तेलिया तालाब के किनारे गोवा बिच की अनुभूति हो रही है। मंदसौर में सस्ते दामों में मिल रही शराब ने पूरे मध्यप्रदेश के रिकार्ड तोड दिए है, पहले कभी इतने सस्ते दामों में शराब कभी नहीं मिली। शराब दुकानों के आस-पास इन दिनों मेला लगा हुआ है, दूर-दूर से लोग सस्ती शराब लेने के लिए पहुंच रहे है। स्थिति तो यह है कि कोई सालभर का स्टॉक करने की जुगत में लगा हुआ है तो कोई दो साल का। लोग इस फिराक में है कि आने वाले साल-दो साल की व्यवस्था अभी से कर लो, बाद में यही शराब एक अप्रैल 2023 से महंगे दामों में खरीदना पडेगी। शराब दुकानों से लोग कटटे भर-भरकर शराब ले जा रहे है। शराब ठेकेदार ने व्यवस्था में गडबड न हो, इसके लिए भारी भीड को देखते हुए शराब दुकानों पर अतिरिक्त कर्मचारियों की डयूटी लगा दी गई है, जो लाइन लगवाने और लोगों को आसानी से शराब उपलब्ध करवाने में मदद कर रहे है।
बियर की पेटी सिर्फ 900 रूपए में, 1900 रूपए की बोतल भी सिर्फ 900 में-
आने वाली 30 मार्च को नवमीं है, इस दिन अंग्रेजी शराब खरीदने वालों को खास तोहफा दिया जाएगा। ठंडी बियर की पेटी सिर्फ 900 रूपए में दी जाएगी। हंड्रेड पाइपर की बोतल भी सिर्फ 900 रूपए में, जो अन्य दिनों में शराब दुकानों में 1900 रूपए में एक मिलती है। ब्लेंडर 1 बोतल 900 रूपए, ओकन ग्लो की एक बोतल 900 रूपए में, आरसी अमेरिकन प्राइड की एक बोतल 900 रूपए, रायल स्टेज की एक बोतल 900 रूपए में, व्हाइट फोक्स की 4 बोतल 900 रूपए में दी जाएगी, जबकि फोक्स की एक बोतल की कीमत 1 हजार रूपए अन्य दिनों में होती है।
--
टोल फ्री नंबर जारी, किसी को परेशान हो तो इस नंबर पर संपर्क करें- उपरोक्ताओं को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए शराब दुकानों पर शीतल पेयजल की व्यवस्था की गई है, इसके अलावा टोल फ्री नंबर जारी किया गया है। स्पेन के रहने वाले शराब ठेकेदार पुनीत जोशी के मोबाइल नंबर 960983941 है, किसी भी प्रकार की दिक्कत या असुविधा हो तो इस नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।
इन शराब दुकानों पर सस्ती शराब का विशेष ऑफर-
मंदसौर महाराणा प्रताप बस स्टैंड, संजीत नाका, इंदिरा नगर शहर, भुनियाखेडी हाईवे, नयाखेडा, निपानिया, मंदसौर स्टेशन रोड, मंदसौर किला रोड दुकान, मंदसौर मुख्य बस स्टैंड, मंदसौर कालाखेत शराब दुकान आदि शराब दुकानों पर विशेष ऑफर चल रहा है।