शराब का मंदसौर में बंपर ऑफरः नवमीं के दिन 30 मार्च को बहुत ही सस्ते दामों में मिलेगी शराब, बियर और अंग्रेजी शराब की पेटी सिर्फ 900 रूपए में, सालभर का स्टॉफ एक ही दिन में खाली होने का अनुमान, लोग दो-दो साल की व्यवस्था करने की जुगत में
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: March 29, 2023, 6:10 pm

- नवरात्रि के आखिरी दिन मंदसौर और आस-पास की शराब दुकानों में भारी छूट

मंदसौर। बहुत ही सस्ती हो गई है शराब, साल-सालभर का स्टॉक करो, यह लाइन इन दिनों मंदसौर व आस-पास की शराब दुकानों पर गूंज रही है। वैसे मंदसौर में मार्च माह की शुरूआत से ही सस्ते दामों में बियर व अंग्रेजी शराब मिल रही थी, लेकिन नवरात्रि के आखिरी दिन नवमीं 30 मार्च को शराब लाइसेंसी अमन गिल द्वारा बंपर ऑफर दिया जाएगा। बियर की पेटी व महंगी अंग्रेजी शराब की पेटियां सिर्फ 900 रूपए में दी जाएगी। शराब के बंपर ऑफर को देखते हुए लेक सिटी उदयपुर, गोवा न जाते हुए सैलानी मंदसौर घूमने के लिए आ रहे है और सैलानियों का भारी जमावडा लगा हुआ है। मंदसौर का तेलिया तालाब इन दिनों पिकनिक स्पॉट बना हुआ है। शराब दुकानों में लंबी-लंबी कतारों को ध्यान में रखते हुए शराब लाइसेंसी ने अतिरिक्त कर्मचारी की डयूटी लगा दी है वहीं दूसरी और भगदड न मचे, इसलिए पुलिसकर्मी की भी तैनाती हो गई है। मंदसौर ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के रिकार्ड में पहली बार पानी के भाव में मंदसौर में अंग्रेजी शराब मिल रही है। कोई एक साल का स्टॉक करने में जुट गया है तो कोई दो-दो साल का। लोग चंद रूपयों में कटटे भर-भर कर शराब ले जाएंगे।

ये शराब मिलेगी बहुत ही सस्ती- सिर्फ 900 में पूरी पेटी
30 मार्च को बियर की पेटी सिर्फ 900 रूपए में दी जाएगी। हंड्रेड पाइपर की बोतल भी सिर्फ 900 रूपए में, जो अन्य दिनों में शराब दुकानों में 2300 रूपए में एक मिलती है। ब्लेंडर 1 बोतल 900 रूपए, अमेरिकन प्राइड की एक बोतल 800 रूपए, व्हाइट फोक्स की 2 बोतल 400 रूपए में दी जाएगी, जबकि फोक्स की एक बोतल की कीमत 1 हजार रूपए अन्य दिनों में होती है। पॉवर विस्की की 900 रूपए में एक पेटी 50 क्वार्टर से भरी हुई दी जाएगी।
..
टोल फ्री नंबर पर कर सकते है संपर्क-
किसी भी प्रकार की दिक्कत हो इसके लिए टोल फ्री नंबर जारी किया गया है। स्पेन के रहने वाले शराब ठेकेदार पुनीत जोशी  के मोबाइल नंबर 9660983941 है, किसी भी प्रकार की दिक्कत या असुविधा हो तो इस नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।

इन शराब दुकानों पर सस्ती शराब का विशेष ऑफर.
मंदसौर महाराणा प्रताप बस स्टैंड, संजीत नाका,  इंदिरा नगर शहर, भुनियाखेडी हाईवे, नयाखेडा, निपानिया, मंदसौर स्टेशन रोड, मंदसौर किला रोड दुकान, मंदसौर मुख्य बस स्टैंड, मंदसौर कालाखेत शराब दुकान आदि शराब दुकानों पर विशेष ऑफर चल रहा है।

 

नवरात्रि के आखिरी दिन मंदसौर और आस-पास की शराब दुकानों में भारी छूट

मंदसौर। बहुत ही सस्ती हो गई है शराब, साल-सालभर का स्टॉक करो, यह लाइन इन दिनों मंदसौर व आस-पास की शराब दुकानों पर गूंज रही है। वैसे मंदसौर में मार्च माह की शुरूआत से ही सस्ते दामों में बियर व अंग्रेजी शराब मिल रही थी, लेकिन नवरात्रि के आखिरी दिन नवमीं 30 मार्च को शराब लाइसेंसी अमन गिल द्वारा बपर ऑफर दिया जाएगा। बियर की पेटी व महंगी अंग्रेजी शराब की पेटियां सिर्फ 900 रूपए में दी जाएगी। शराब के बंपर ऑफर को देखते हुए लेक सिटी उदयपुर, गोवा न जाते हुए सैलानी मंदसौर घूमने के लिए आ रहे है और सैलानियों का भारी जमावडा लगा हुआ है। मंदसौर का तेलिया तालाब इन दिनों पिकनिक स्पॉट बना हुआ है। शराब दुकानों में लंबी-लंबी कतारों को ध्यान में रखते हुए शराब लाइसेंसी ने अतिरिक्त कर्मचारी की डयूटी लगा दी है वहीं दूसरी और भगदड न मचे, इसलिए पुलिसकर्मी की भी तैनाती हो गई है। मंदसौर ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के रिकार्ड में पहली बार पानी के भाव में मंदसौर में अंग्रेजी शराब मिल रही है। कोई एक साल का स्टॉक करने में जुट गया है तो कोई दो-दो साल का। लोग चंद रूपयों में कटटे भर-भर कर शराब ले जाएंगे।

ये शराब मिलेगी बहुत ही सस्ती- सिर्फ 900 में पूरी पेटी
30 मार्च को बियर की पेटी सिर्फ 900 रूपए में दी जाएगी। हंड्रेड पाइपर की बोतल भी सिर्फ 900 रूपए में, जो अन्य दिनों में शराब दुकानों में 2300 रूपए में एक मिलती है। ब्लेंडर 1 बोतल 900 रूपए, अमेरिकन प्राइड की एक बोतल 800 रूपए, व्हाइट फोक्स की 2 बोतल 400 रूपए में दी जाएगी, जबकि फोक्स की एक बोतल की कीमत 1 हजार रूपए अन्य दिनों में होती है। पॉवर विस्की की 900 रूपए में एक पेटी 50 क्वार्टर से भरी हुई दी जाएगी।
..
टोल फ्री नंबर पर कर सकते है संपर्क-
किसी भी प्रकार की दिक्कत हो इसके लिए टोल फ्री नंबर जारी किया गया है। स्पेन के रहने वाले शराब ठेकेदार पुनीत जोशी  के मोबाइल नंबर 9660983941 है, किसी भी प्रकार की दिक्कत या असुविधा हो तो इस नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।

इन शराब दुकानों पर सस्ती शराब का विशेष ऑफर.
मंदसौर महाराणा प्रताप बस स्टैंड, संजीत नाका,  इंदिरा नगर शहर, भुनियाखेडी हाईवे, नयाखेडा, निपानिया, मंदसौर स्टेशन रोड, मंदसौर किला रोड दुकान, मंदसौर मुख्य बस स्टैंड, मंदसौर कालाखेत शराब दुकान आदि शराब दुकानों पर विशेष ऑफर चल रहा है।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved