कांग्रेस नेता हरीश दुआ मिले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ से, नीमच विधानसभा सीट की लिए जिताई उम्मीदवारी, हर वर्ग में तगडी पकड है कांग्रेस नेता हरीश दुआ की
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: June 25, 2023, 3:49 pm

नीमच। नीमच विधानसभा क्रमांक 229 में कांग्रेस आखिरी बार वर्ष 2003 में 20 वर्ष पहले जीती थी, इसके बाद लगातार कांग्रेस की हार हो रही है, इसके पीछे बडा कारण है कि कांग्रेस साफ और स्वच्छ छवि के प्रत्याशी को टिकिट नहीं देती, हर बार पुराने चेहरों को रिपिट करती आई है, लेकिन इस बार कांग्रेस पार्टी फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। कांग्रेस पार्टी में नीमच विधानसभा से कांग्रेस नेता हरीश दुआ का नाम भोपाल तक पहुंच गया है। नगरपालिका अध्यक्ष रहते हुए नीता हरीश दुआ ने करीब एक हजार करोड रूपए के विकास कार्याें को अंजाम दिया था, हर क्षेत्र में कांग्रेस नेता हरीश दुआ की पकड है। बीते दिनों कांग्रेस नेताओं का दल पूर्व सीएम व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ से मिला। कांग्रेस नेता हरीश दुआ के व्यक्तित्व और छवि के बारे में बताया। पूर्व सीएम कमलनाथ को कांग्रेस नेताओं ने यह भी बताया कि कांग्रेस पार्टी लगातार क्यों हार रही है, इसके पीछे बार-बार दो ही लोगों को टिकिट देना सामने आया है, उनकी छवि बहुत ही खराब है। पूर्व सीएम ने व्यक्तिगत सर्वे कर नीमच विधानसभा का टिकिट देने की बात कही है। आपको बता दें कि कांग्रेस नेता हरीश दुआ का पिछले विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारी की लिस्ट में सबसे पहले नाम था, लेकिन जावद से सत्यनारायण  पाटीदार को नीमच से टिकिट दे दिया। श्री दुआ ने पार्टी का यह आदेश स्वीकार किया और पार्टी में निष्ठा से काम किया, लेकिन कुछेक कांग्रेस के दलालों ने कांग्रेस को हराने का काम किया।

कांग्रेस नेता हरीश दुआ से संपर्क करने के लिए मोबाइल 9340081009, 9425106766 पर संपर्क कर सकते है, कांग्रेस के निष्ठावान कार्यकर्ता अपने वाटसऐप के माध्यम से पार्टी के हित में अपनी बात रख सकते है।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved