नीमच। प्रदेश के मुख्यममंत्री शिवराजसिह चौहान सोमवार को नीमच जिले के मनासा में रोड शो किया। रोड शो में मनासा की जनता ने अपार उत्साह से शामिल होकर मुख्य मंत्री श्री चौहान का दिल खोल कर स्वागत किया। मनासा की जनता सड़क के दोनों ओर कतारबद्ध होकर घरो की छत से गेलरी से दुकानों से मुख्यमंत्री पर पुष्पों की वर्षा की। मनासा की जनता के अपार स्नेह से मुख्यमंत्री श्री चौहान अभिभूत हुए। रोड शो में मनासा की आमजनता का सैलाब उमड पडा। हर कोई अपने प्यारे मुख्यमंत्री की एक झलक पाने के लिए आतुर दिखा। बहनें अपने प्याारे भैया शिवराज तो भांजियां अपने प्यारे मामा पर पुष्पों की वर्षा कर खुशी व्यक्त की। स्थानीय जनता ने मुख्यमंत्री पर फुलों की वर्षा कर मुख्यमंत्री का हार्दिक स्वागत किया। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिह चौहान ने भी जनता का अभिवादन स्वीकार किया और जनता पर पुष्पों् की वर्षा की। जनता का अपार स्नेभह देखकर मुख्यवमंत्री अभिभूत हुए।जिले की लाडली बहनों ने मुख्योमंत्री श्री चौहान का तिलक करए राखी बांधकर स्वायगत किया। लाडली बहनों ने प्रतिमाह एक हजार रूपये की राशि देने पर मुख्यसमंत्री श्री चौहान का आभार व्यंक्त किया । मुख्यपमंत्री श्री चौहान ने लाडली बहनों के सर पर हाथ रखकरए उन्हेच आर्शीवाद दिया।
मुख्यरमंत्री श्री शिवराजसिह चौहान का रोड शो फ्लोरेन्स स्कूरल मनासा के सामने से प्रारंभ हुआ। स्कूरल के बच्चोंम ने उत्सािह से अभिभूत होकर अपने प्यारे मामा मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिह चौहान पर पुष्पा की वर्षा की। मुख्य्मंत्री ने भी बच्चों को दुलार किया। मुख्यरमंत्री श्री चौहान के रथ में सूक्ष्म लघु मध्यम उदयम विज्ञान एवं प्रोदयोगिकी मंत्री ओम प्रकाश सखलेचा, मनासा विधायक अनिरूद्ध मारू नीमच विधायक दिलीपसिंह परिहार , पवन पाटीदार सवार थे। जनदर्शन का रथ फ्लोरेन्स स्कूल से मंदसौर नाका, रानी लक्ष्मी बाई चौराहा, तहसील कार्यालय के सामने कारगिल चौराहा, सांडिया चौराहा, मारू पेट्रोल पम्पं, भाटखेडी बायपास होते हुए मनासा के शासकीय कॉलेज पर आकर रोड शो का समापन हुआ।
रोड शो के दौरान पटवारी संघए आजा़द अध्याखपक संघ पेशनर्स संघ जय माता गरबा मण्डल अनुसूचित जाति मोर्चा मालपानी परिवार प्रेस क्लब मनासा, कोटवार संघ लाडली सेना लघु एवं सूक्ष्मम दाब ईकाई मनासा, अनिरूद्ध मारू मित्र मंण्ड लए नगर परिषद कुकडेश्वर सहित जगह.जगह विभिन्न शासकीय एवं अशासकीय संगठनोंए जनप्रतिनिधियों विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों व्दाारा स्वागत मंच से पुष्प वर्षा कर मुख्यमंत्री श्री चौहान का भव्यी आत्मीिय स्वानगत एवं अभिनन्द न किया गया।