मंदसौर। मंदसौर जिले की मल्हारगढ विधानसभा सीट से इस बार फिर भाजपा ने जगदीश देवडा को प्रत्याशी बनाया है। बीते सालों के दौरान पूरे इलाकें में हर तरफ माफिया फैले हुए है। चाहे शराब माफिया हो या फिर मादक माफिया। कहीं पर भी पुलिस उन्हें पकडती है तो भाजपा नेता जगदीश देवडा उनके बचाव पक्ष में खडे हो जाते है। टीआई से लेकर एसपी को फोन लगाते है। माफियाओं का पालनहार बने हुए प्रत्याशी जगदीश देवडा को इस बार जनता मजा चखाएगी। जगदीश देवडा के आस—पास जितने भी लोग है, वे गुंडा से लेकर माफिया है। बताया जा रहा है कि हर माफिया से जगदीश देवडा का ताल्लुक है, जगदीश देवडा की मोबाइल कॉल डिटेल्स निकाली जाए तो आसानी से पता लगेगा कि बीते दस सालों के दौरान कितने माफियाओं को उन्होंने बचाया। मंदसौर के पिपलियामंडी में जहरीली शराब कांड हुआ था, शराब कांड के असली आरोपी भी जगदीश देवडा से जुडे हुए थे, उन्हें बचा लिया गया। मल्हारगढ विधानसभा क्षेत्र में वित्त मंत्री रह चुके जगदीश देवडा के नाम पर गुंडे पनप रहे है। हालात तो यहां तक बन गए थे कि जगदीश देवडा ने कई गुंडो को शराब ठेकेदार बना दिए, वे हाथों में हथियार लेकर गांव—गांव में घूम रहे है। पुलिस उन पर केस दर्ज करती है तो माननीय देवडाजी का फोन टीआई के पास आ जाता था। जहरीली शराब कांड में कई लोगों की मौत हो गई थी, शराब कांड के आरोपी आज जगदीश देवडा के लिए प्रचार—प्रसार कर रहे है।
—
तस्कर को बचाने के लिए टीआई पर बनाया था दबाव, टीआई ने देवडा का नाम रोजनामचे में डाल दिया था, अगली खबर में होगा खुलासा।