‘नायक नहीं खलनायक हूं मैं’ गाने पर डांस कर फायरिंग करने वाले बदमाश एवं शराब माफिया को आशीर्वाद देते हुए वित्त मंत्री जगदीश देवडा, फोटो और वीडियो चुनावी मौसम में तेजी से वायरल
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: October 31, 2023, 6:43 pm

— अब क्या जवाब देंगे भाजपा के प्रत्याशी! शराब माफियाओं से सीधे कनेक्शन है,​ फिर भी बोलते है मैरे ताल्लुक नहीं है


मंदसौर। करीब छह माह पूर्व सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल तेजी से हुआ था, इस वीडियो ने कानून की धज्जिया उडाते हुए पूरे प्रदेश में हलचल मचा दी थी कि प्रदेश में माफियाराज हावी है, इस मामले में सीएम शिवराजसिंह चौहान ने स्वयं संज्ञान लिया था और डीजीपी को आदेश दिए थे कि ऐसे बदमाशों का खात्मा करें, इसके बाद मंदसौर पुलिस हरकत में आई थी, पिपलियामंडी थाना क्षेत्र के ग्राम उजागरिया निवासी संजयसिंह चुंडावत के खिलाफ पिपलियामंडी पुलिस ने 25 आम्र्स एक्ट का मुकदमा दर्ज किया था। पर्दे के पीछे संजयसिंह चुंडावत शराब माफिया है और पिपलियामंडी क्षेत्र में शराब के ठेके गुंडागर्दी के बलबूते पर चला रखे है। इसी संजयसिंह चुंडावत का एक फोटो और वीडियो  सोशल मीडिया पर फिर से सुर्खियों में है, जिसने भाजपा प्रत्याशी एवं वित्त मंत्री रहे जगदीश देवडा की नींद उडा दी है। मल्हारगढ विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी जगदीश देवडा फायरिंग करने वाले संजयसिंह चुंडावत को आशीर्वाद देते हुए नजर आ रहे है। इससे स्पष्ट है कि मंत्रीजी का उस पर आशीर्वाद था, इसलिए पुलिस उस वक्त वीडियो वायरल होने के बाद भी एफआईआर में ढीलाई कर रही थी। संजयसिंह चुंडावत क्या है, पिपलियामंडी क्षेत्र की जनता अच्छी तरह से जानती है।
‘नायक नहीं खलनायक हूं मैं’  में डांस करते हुए फायर किया था संजयसिंह चुंडावत ने—
करीब छह माह पहले मल्हारगढ़ तहसील के ग्राम उजागरिया में बर्थ डे पार्टी के दौरान ‘नायक नहीं खलनायक हूं मैं’ गाने पर डांस करते युवकों की टोली में से एक युवक ने हवाई फायर किया। पिपलियामंडी पुलिस ने वायरल वीडियो पर संज्ञान लेकर केस आर्म्स एक्ट में दर्ज किया। पुलिस ने बताया उजागरिया निवासी संजयसिंह चुंडावत के खिलाफ मामला दर्ज है। पुलिस के अनुसार उक्त आरोपी शराब व्यवसाय से जुड़ा है। थड़ाैद निवासी डूंगरसिंह के यहां बर्थडे पार्टी में गाने पर नाचने के दौरान उजागरिया निवासी चुंडावत ने हर्ष फायर किया। इस दौरान एक दर्जन लोग नाच रहे थे।

हिस्ट्रीशीटर बदमाश डूंगरसिंह और संजयसिंह चुंडावत की जोडी चर्चा में— हिस्ट्रीशीटर बदमाश डूंगरसिंह और संजयसिंह चुंडावत दोनों की जोडी गुंडागर्दी मचाती है। कई उठाईकिरो को ये साथ में रखते है और अवैध शराब पकडने के बहाने लोगों के साथ मारपीट करते है। भाजपा प्रत्याशी जगदीश देवडा ऐसे बदमाशों से गहरा नाता रखते है, जो छिपाने पर भी नहीं छिप रहे है। भाजपा प्रत्याशी देवडा अपने आप को साफ सुथरे बता रहे है, लेकिन उनके कारनामें पीछे—पीछे पोल खोलते जा रहे है।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved