नीमच। नीमच शहर के घंटाघर नयाबाजार स्थित मूलचंद बंशीधर फर्म पर खुलेआम मंडी टैक्स की चोरी हो रही है। यहां पर आढतिया व्यापारी विशाल मित्तल द्वारा अनाज की खरीदी—बिक्री की जा रही है। न तो इस संबंध में लाइसेंस ले रखा है और न ही किसी भी प्रकार का टैक्स अदा किया जाता है। यूं कहें कि दो नंबर में की दुकान विशाल मित्तल पिता राम अवतार गर्ग द्वारा संचालित की जा रही है। यह एक नहीं बल्कि कई सालों से दुकान चल रही है। बताते है कि मंडी प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारियों की मिलीभगत है, इसलिए कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। एक और जहां मंडी के व्यापारी मंडी के नियम कायदों पर चलकर शासन को करोडों का टैक्स दे रहे है, वहीं अदना सा विशाल मित्तल प्रशासन पर भारी पड रहा है। शासन के तमाम तरह के टैक्स चोरी में माहिर विशाल मित्तल टैक्स चोर बना हुआ है। आढतिए टैक्स चोर विशाल मित्तल ने अपने परिवार वालों को भी ट्रेनिंग दे रखी है वे भी मंडी प्रशासन को करोडों का चूना लगा रहे है।रोज दो नंबर में मंडी से माल तुलवाकर करीब 200 बोरी उपज बेची जा रही है।
नियमों के विरूद्ध गोदाम आवंटित करवा लिए— विशाल मित्तल बहुत ही चालाक और शातिर दिमाग का व्यक्ति है। बताते है कि मंडी में नियम विरूद्ध दो—तीन गोदाम आवंटित करवा लिए, लेकिन कई व्यापारियों को एक गोदाम भी नई मंडी में आवंटित नहीं हुआ है।
—
टैक्स चोर विशाल मित्तल के कई कारनामें है, जो लगातार उजागर किए जाएंगे।