मंदसौर—नीमच जिले में हल्की बारिश, कहीं—कहीं ओलावृष्टि भी हुई, किसानों को नुकसान
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: March 2, 2024, 5:49 pm


मंदसौर—नीमच। मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है। नीमच और मंदसौर जिले में आज शनिवार सुबह से ही कई इलाकों में हल्की बारिश और ओलावृष्टि के समाचार है। इससे किसानों के खेतों में खडी फसल जैसे अफीम, गेहूं, चना, ईसबगोल सहित अन्य फसलों को भारी नुकसान हुआ है।
मौसम विभाग भोपाल के अनुसार वर्तमान में पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान और उसके आसपास चक्रवातीय परिसंचरण के रूप में एक्टिव है। वहीं, दक्षिण-पश्चिम राजस्थान के ऊपर चक्रवाती हवाओं का घेरा है। ट्रफ लाइन भी गुजर रही है। इन सबके प्रभाव से दक्षिण-पश्चिमी हवाओं के साथ अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है। जिस वजह से बारिश और ओले का दौर फिर से शुरू हुआ है।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved