नीमच। दिल्ली का कॉलोनाइजर त्रिलोकचंद सैन द्वारा नीमच, मंदसौर और प्रतापगढ में लोगों को प्लॉट कम दामों में देने का हसीन सपना दिखाकर धोखाधडीपूर्वक करोडों रूपए ऐंठने का काम बदस्तूर जारी है। पहले इसी भू माफिया ने मंदसौर के पास गुर्जरबर्डिया में केशव सिटी के नाम पर कॉलोनी विकसित करने का कागजों में प्लॉन बताया और लोगों को हसीन सपने दिखाकर भूखंड बेच दिए, लेकिन अब लोग अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे है। कॉलोनाइजर भले ही यह खुद को घोषित करें, लेकिन मूल रूप से यह दिल्ली का महाठग भू माफिया है। दिल्ली का यह भू माफिया बडी ही कलाकारी से करोडों रूपए ऐंठकर रफ्फूचक्कर हो जाता है। मध्यप्रदेश हो या फिर राजस्थान। हर जिलो पर यह टारगेट करता है और ट्रक में पैसे भरकर दिल्ली चला जाता है। मंदसौर और नीमच जिले की भोली भाली जनता होने की वजह से दोनों जिले इसके लिए रूपए की खान जैसा है। नीमच के चौथखेडा के पास केशवन सिटी के नाम से कॉलोनी काटी, लोगों को सस्ते दामों में भूखंड दिए। जमीनी धरातल पर देखा जाए तो यह किसानों से सस्ते दामों में खेत ले लेता है और न तो सडक बनाई जाती है और न ही नाली और बिजली। कॉलोनी के बिना विकास के ही यह प्लॉट बेचना शुरू कर देता है। किश्तों से प्लॉट बेचने का प्रलोभन दिया जाता है, शुरूआत में किश्त बना दी जाती है, छह—छह महिने की किश्ते की राशि लेकर यह चला जाता है और ब्याज सहित यह प्लॉट लोगों को काफी महंगा पड जाता है। मौके पर जंगल और वीरानी ही रहती है, उस जगह का विकास होने के इंतजार में पूरी उम्र ही लोगों की निकल जाएगी।
चौथखेडा के बाद गुर्जरबर्डिया और अब मनासा रोड— करीब दो साल पहले हाईवे के पास चौथखेडा के पास इस तरह से लोगों के साथ धोखाधडी की गई। स्थिति यह है कि लोगों के करोडों रूपए उलझ गए है। मंदसौर जिले के गुर्जरबर्डिया में भी केशव सिटी के नाम से 14 करोड रूपए में जमीन खरीदकर करीब 65 करोड रूपए ऐकठठे किए। इस मामले की खबर मंदसौर स्थानीय अखबार वह प्रादेशिक चैनल में खबर लगी थी। जिसमें बताया गया कि रेरा के नियमों का भी उल्लंघन किया गया है। अब नीमच—मनासा रोड बोरखेडी के पास एक गाडीनुमा मकान रखकर प्लॉटों की लाईनिंग कर करोडों रूपए ऐंठने का प्लॉन बनाया है। इस प्लॉन को मूर्त रूप देने के लिए भू माफिया त्रिलोक सैन द्वारा विज्ञापन देकर खुद की वाहवाही लूटी जा रही है, जबकि असल में लोगों को लूटने का इसका काम है। नीमच और मंदसौर जिले में गोकुल बिल्डकॉम प्रायवेट कंपनी द्वारा केशव सिटी के नाम पर काटी जा रही अविकसित कॉलोनी के बारे में जनता को पता चल गया है। अब लोग इसके झांसे में न आने वाले है। क्रमश: अगली खबर में और खुलासा किया जाएगा।