नीमच। नीमच और मंदसौर जिले में कृषि उपज मंडी में एक सप्ताह तक छुटी रहेगी। शनिवार 23 अप्रैल से मंडी अवकाश शुरू होगा। अब मंडी 2 अप्रैल से शुरू होगी। नीमच और मंदसौर मंडी में इन दिनों गेहूं की आवक बंपर हो रही है। इसके अलावा लहसुन की आवक भी हो रही है। इस वजह से बार—बार जाम की स्थिति बनी हुई है। दो अप्रैल से ज्यादा आवक होगी। मंडी बोर्ड ने अवकाश की सूचना जारी कर दी है। किसानों से अपील की है कि अवकाश के दिनों में उपज मंडी में लेकर न आए।