7 दिन तक नीमच और मंदसौर जिले में मंडी अवकाश, अब 2 अप्रैल को खुलेगी मंडी
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: March 22, 2024, 8:27 pm


नीमच। नीमच और मंदसौर जिले में कृषि उपज मंडी में एक सप्ताह तक छुटी रहेगी। शनिवार 23 अप्रैल से मंडी अवकाश शुरू होगा। अब मंडी 2  अप्रैल से शुरू होगी। नीमच और मंदसौर मंडी में इन दिनों गेहूं की आवक बंपर हो रही है। इसके अलावा लहसुन की आवक भी हो रही है। इस वजह से बार—बार जाम की स्थिति बनी हुई है। दो अप्रैल से ज्यादा आवक होगी। मंडी बोर्ड ने अवकाश की सूचना जारी कर दी है। किसानों से अपील की है कि अवकाश के दिनों में उपज मंडी में लेकर न आए।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved