नीमच। नीमच और मंदसौर किसानों को अब अफीम तौल के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। 29 मार्च से अफीम तौल का कार्य शुरू हो जाएगा। इसके बाद अप्रैल के दूसरे सप्ताह में सीपीएस पट्टाधारकों के डोडों का तौल होने की संभावना है। नारकोटिक्स कार्यालय पर आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। मंदसौर के अलावा तृतीय खंड के किसानों के लिए सीतामऊ में व गरोठ खंड के किसानों के लिए गरोठ में भी केंद्र तैयार किया जाएगा। इसी तरह नीमच, सिंगोली और मनासा सहित अन्य जगह केेंद्र बनाए गए है।