चित्तोडगढ। श्री सांवलिया जी मंदिर के भंडारे से निकली राशि की तीन राउंड में गिनती की गई। आज एक करोड़ 5 लाख 50 हजार रुपयों की गिनती हुई है। तीनों राउंड को मिलाकर अभी तक 14 करोड़ 7 लाख 30 हजार रुपयों की गिनती हो चुकी है। इसके अलावा भेंट कक्ष में मिले सोने चांदी का तौल भी किया गया।