नीमच/ संस्था विकास अभियान संस्था नीमच के संयोजक डॉ हरनारायण गुप्ता ने बताया कि साप्ताहिक स्वच्छता कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रत्येक माह एक बार पुराना हाट मैदान स्थित सब्जी मंडी एवं फल बाजार में कार्यक्रम आयोजित करते रहे हैं जिसकी जानकारी सामाचार पत्रों में प्रकाशित होते हैं अभियान के तहत 667 वां स्वच्छता अभियान 11 वें वर्ष में शनिवार दिनांक 30 मार्च को प्रातः 8 से सब्जी मंडी एवं फल बाजार में आयोजित किया गया ,फल एवं सब्जी मंडी के निर्माणकर्ताओ ने नीमच नगर के प्रभुत्व शिक्षित समाज को साफ सुथरा संक्रमण रहित, स्वच्छ स्वास्थ्यवर्धक स्थान उपलब्ध करवाने का स्वप्न पूरा करने के लिए पक्का निर्माण करवाया , विक्रेताओं के लिए पक्के चबुतरे एवं चोड़े मार्ग उपलब्ध करवाएं थे, अस्थाई विक्रेताओं के लिए खुला पक्का मैदान बनाया था, सब्जी एवं फलो का कचरा डालने का स्थान एवं गंदा पानी निकास के लिए पक्की गहरी नालियां बनवाईं थी,2 शौचालय एवं वाहन पार्किंग स्थल का प्रबंध किया परन्तु थोक फल एवं सब्जी विक्रेताओं के लिए अलग से एक टिन शेड पत्थर के फर्श वाला बाजार निर्माण करवाया था, इस अच्छे बाजार को निशक्रिय प्रबंधकला से अनभिज्ञ नगरपालिका नीमच के कर्मचारियों द्वारा इस सब्जी फल बाजार को गंदगी से लबरेज नालियों, पोलेथिन थैलियों एवं कचड़े से पट्टी संक्रमित सब्जी एवं फल बाजार में परिवर्तित कर दिया गया है, यहां सड़े गले फलो, सब्जी का कचरा एवं गंदा पानी खुले में पड़ा होने से मक्खियां भिनभिनाती खाद्य पदार्थ सब्जी, फलों को संक्रमित करतीं रहतीं हैं, यह बाजार वेक्टेरियल,वायरल,पेट के कीड़ों , पेचिश से संक्रमित खाद्य पदार्थों को ग्राहकों द्वारा अपने घर ले जाने के लिए बाध्य करता है, इस अवसर पर संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था के अध्यक्ष किशोर बागड़ी ने बताया कि फल एवं सब्जी मंडी परिसर में नालियां गंदगी से लबरेज है, कहीं भी गंदा कचरा डालने हेतु डस्ट बिन नहीं लगे हैं, खुलेआम पोलेथिन थैलियो का उपयोग प्रशासन की खुली छूट दर्शता है, चहुं ओर गंदगी का वातावरण आमजन को संक्रमित कर सकता है,लोग खुले आम शौच कर रहे हैं , पुराने माल गोदाम में भी बेशुमार गंदा कचरा बिखरा पड़ा है जो शहर की सुंदरता नष्ट कर रहा है, नगरपालिका को चाहिए कि पुराने माल गोदाम की जगह व्यवसायिक पालिका बाजार का निर्माण किया जाय ताकि आमजन को सुविधा एवं नगरपालिका को भी आमदनी हो सके, संस्था प्रवक्ता डॉ राकेश वर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन, एवं नगरपालिका प्रशासन से अनुरोध है कि शहरवासियों के स्वस्थ जीवन के लिए सब्जी मंडी एवं फल बाजार में स्वच्छता का वातावरण बनाने में सहयोग करें, अभियान में संस्था संयोजक डॉ हरनारायण गुप्ता, संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था के अध्यक्ष किशोर बागड़ी, डॉ राकेश वर्मा, बाबूलाल गोंड, जगदीश शर्मा,रमेश मोरे, राजकुमार सिन्हा, हरीवल्भ मुच्छाल, दुलीचंद कनेरिया, आदि ने सब्जी एवं फल विक्रेताओं को पोलेथिन थैलियो का उपयोग न करने एवं परिसर में स्वच्छता बनाए रखने की समझाइश दी गई इस अवसर पर पोलेथिन थैलियां भी एकत्रित की गई, उक्त जानकारी संस्था प्रवक्ता डॉ राकेश वर्मा द्वारा दी गई है, डॉ राकेश वर्मा प्रवक्ता स्वच्छता विकास अभियान संस्था नीमच