नीमच। मनासा नगर में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा निरस्त कर दी गई। पं. प्रदीप मिश्रा ने स्वयं कथा पंडाल पहुंचकर स्वास्थ्य खराब होने की बात कहते हुए कथा को निरस्त करने की जानकारी दी। पंडित मिश्रा ने कहा कि होली रंग के कार्यक्रम में नारियल उछालने के दौरान उनके सिर पर गंभीर चोट आई, डॉक्टरों ने कुछ दिन के लिए आराम के लिए बोला है। उन्होंने आयोजक फौजी परिवार को भरोसा दिलाया कि अगले साल सिहोर समिति की तरफ से पूरा खर्चा उठाया जाएगा और कथा अगले साल मनासा में होगी।