नीमच। जिले के रामपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बेसला गांव में इन दिनों लोग तेंदुए की दहशत से ग्रामीण भयभीत है। दहशत का आलम यह है लोग अकेले जंगल या खेतों पर काम करने से कतरा रहे हैं। लोगों का तेंदुए के आतंक के कारण जीना हराम है। वन विभाग को इसकी सूचना दी गई है, लेकिन वन विभाग द्वारा अभी तक कोई पकडने का काम शुरू नहीं किया गया है। ग्रामीणों में भय का माहौल है।