नीमच। कृषि उपज मंडी में गुरुवार को उपज की बंपर आवक हुई, जिसके लहसुन से भरी गाड़ियों की लंबी कतार मंडी के गेट के बाहर दोनों छोर पर लग गई। कतार मंडी के गेट से लेकर रेलवे स्टेशन तक नजर आई। वहीं, दूसरी ओर सीआरपीएफ गेट तक गाड़ियां दिखीं। कई किसान एक दिन पहले से ही अपनी उपज लेकर पहुंचे थे।