नीमच। जिले में खाद्य एवं पोषण सुरक्षा योजना एंव नेशनल मिशन ऑन एडिवल ऑयल-ऑयलसीड योजना अंतर्गत पायलेट के रुप में खरीफ वर्ष 2024-25 हेतु ई-रुपी वाउचर के माध्यम से दवाई (कीटनाशक, निंदानाशक) पर अनुदान भुगतान के संबंध में गुरूवार को जिला आयुष भवन में जिले के पंजीकृत दवाई विक्रेताओं एवं प्रबंधक बैंक ऑफ महाराष्ट्र नीमच की उपस्थिति में प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
इस प्रशिक्षण में उपसंचालक कृषि श्री बी.एस.अर्गल एवं प्रबंधक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र नीमच ने जिले के पंजीकृत दवाई विक्रेताओं को ई-रुपी व्हाउचर के संबंध में जानकारी दी। उप संचालक कृषि ने बताया, कि ई-रुपी व्हाउचर योजना अंतर्गत कृषि आदान विक्रेताओं को बैंक ऑफ महाराष्ट्र शाखा-नीमच में चालू खाता खोलना आवश्यक है। इस योजना के तहत पात्र कृषकों को किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा ई-रुपी व्हाउचर जारी किये जावेगें। जिससे कृषको को कृषि आदान कीटनाशक, निंदानाशक खरीदते समय अनुदान राशि का भुगतान ई-रुपी व्हाउचर से किया जावेगा, शेष राशि का भुगतान कृषक द्वारा किया जावेगा। इस योजना के प्रारंभ होने से कृषको को आदान क्रय करते समय आदान की पूरी कीमत का भुगतान नहीं करना पड़ेगा। इस योजना में कृषक को बैंक खाते की आवश्यकता नहीं होगी। ई-रुपी व्हाउचर जिस आदान के लिए जारी किया गया है, उसी आदान को क्रय करने पर कृषक द्वारा ई-रुपी व्हाउचर का लाभ लिया जा सकेगा।