• Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: August 13, 2024, 7:48 pm

नीमच। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के निर्देशानुसार प्रदेश में चलाया जा रहा राजस्व महा अभियान शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता का अभियान है। राजस्व महा अभियान के तहत नक्शा तरमीम और खसरा ई-केवाईसी के कार्य में तेजी से प्रगति लाए। जिले के सभी राजस्व अधिकारी राजस्व अभियान के तहत अपनी प्रगति में सुधार लाएं और जिले की रैंक सुधारने का प्रयास करें।  यह निर्देश नवागत कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष नीमच में जिले के सभी राजस्व अधिकारियों की बैठक में राजस्व महा अभियान की प्रगति की तहसीलदवार समीक्षा करते हुए दिए। 
     बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री गुरुप्रसाद, एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़, सभी डिप्टी कलेक्टर, एसडीम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं अन्य राजस्व अधिकारी उपस्थित थे। 
      बैठक में कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने कहा, कि खसरा ईकेवाईसी और नक्शा तरमीम के कार्यों की नियमित रूप से पटवारीवार समीक्षा करें और पटवारी को साप्ताहिक लक्ष्य आवंटित करें और नियमित रूप से प्रगति की समीक्षा करें।
    कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक उपखंड तहसील में तीन-चार पटवारियो को मास्टर ट्रेनर्स के रूप में तैयार करें और उनसे अन्य पटवारियो को नक्शा तरमीम, खसरा ई केवाईसी करने में आ रही तकनीकी समस्याओं का समाधान करवाए।
      कलेक्टर श्री चंद्रा ने राजस्व महा अभियान के तहत खसरा ई केवाईसी कार्य में पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, कियोस्क संचालक वीएलई आदि का भी सहयोग लेने के निर्देश सभी एसडीएम को दिए। बैठक में कलेक्टर ने तहसीलवार  राजस्व महाअभियान के तहत आरसीएमएस में दर्ज प्रकरणों के निराकरण की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए, कि आरसीएमएस में प्रकरण का निराकरण आदेश के अमल होने के बाद ही माना जाएगा।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved