नारकोटिक्स विंग ने मनाई तोडबटटा कर दीवाली,1 क्विंटल डोडाचूरा के मामले में फरार आरोपी को नहीं बनाया आरोपी, 20 पेटी का खेल!
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: October 23, 2022, 12:24 pm

नीमच। बीते दिनों नारकोटिक्स विंग नीमच ने मंदसौर जिले में कार्रवाई को अंजाम दिया था। दीवाली से ठीक पहले यह कार्रवाई हुई तो नारकोटिक्स विंग के अधिकारी से लेकर कर्मचारी सभी ने जमकर दिवाली बनाई। मौके से एक आरोपी भागा था, जिसे आरोपी नहीं बनाते हुए करीब 20 पेटी में खेल हुआ है। बीस पेटी में डोडाचूरा की मात्रा भी कम की गई है। सूत्र बताते है कि डोडाचूरा करीब ढाई क्विंटल था, जिसे कम कर एक क्विंटल किया गया है। नीमच विंग के निरीक्षक शिवराम निर्वेल ने टीम के साथ अवैध रूप से ट्रैक्टर-टॉली में डोडाचूरा भरकर जा रहे राहुल को सीतामऊ थाना क्षेत्र के ग्राम सुर्याखेड़ा मार्ग से गिरफ्तार किया था। राहुल के साथ एक अन्य व्यक्ति था, जो मौके से फरार हो गया था। उसे सीधे रूप से बचा लिया गया। राहुल के कहने पर डिलेवरी लेने वाले सुरेश पिता मांगीलाल गुर्जर निवासी रिच्छा गुर्जर थाना रिंगनोद रतलाम को आरोपी बनाते हुए गिरफ्तार किया है। विंग ने सुरेश के मामा उदयसिंह गुर्जर को भी आरोपी बनाया, ये आरोपी इसलिए बनाए, ताकि केस में अपराधियों की संख्या नजर आए और मौके से फरार हुए व्यक्ति का नाम गुल हो जाए।
तो डेढ क्विंटल डोडाचूरा को तस्करी में बेचा! विंग के कर्ताधर्ताओं ने डेढ क्विंटल डोडाचूरा को गायब कर दिया। सीधा मतलब है कि इसे तस्करी में बेच दिया। इसके अलग से पैसे आए होंगे। नारकोटिक्स विंग के अधिकारी अगर स्पष्ट जांच करें तो विंग के प्रभारी से लेकर आरक्षक डेढ क्विंटल डोडाचूरा की तस्करी में शामिल निकलेंगे।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved