अनुदान पर शेडनेट हाउस स्थापित कर खेती को बनाया लाभ का धन्धा
नीमच 1 सितबंर 2024, नीमच जिले की जावद विकासखण्ड के गाम घाटी के किसान बाबूलाल धाकड़ ने उद्यानिकी विभाग द्वारा संचालित संरक्षित खेती की शेडनेट हाउस योजना के तहत9.76 लाख रूपये के अनुदान का लाभ उठाकर उन्नत कृषि तकनीक से खीरा ककडी का उत्पादन कर दो सीजन में कुल 12.15 लाख रूपये की शुद्ध आमदनी प्राप्त की है।
उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त कर किसान बाबूलाल ने पंरपरागत खेती के बजाय अपने खेत पर 2750 वर्ग मीटर में 9.76 लाख के शासकीय अनुदान से शेडनेट हाउस बनाकर वर्ष 2023-24 में खीरा ककडी की फसल लगाई। इससे पहले सीजन में बाबूलाल ने 400 क्विटल खीरा ककडी का उत्पादन कर 5.05 लाख रूपये की शुद्ध आय प्राप्त की है । दूसरे सीजन में 409 क्विटल खीरा ककडी के उत्पादन से उसे 7.10 लाख रूपये की शुद्ध आय प्राप्त हुई।
इस तरह परम्परागत खेती की तुलना में उन्नत कृषि तकनीक से शेडनेट हाउस के माध्यम से संरक्षित खेती कर किसान बाबूलाल ने खेती को लाभ का धन्धा बना लिया है। अब किसान बाबूलाल की आर्थिक स्थिति काफी सुद्दढ हो गई है । किसान बाबूलाल धाकड़, मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारी को शेडनेट हाउस के लिए मिले अनुदान के लिए धन्यवाद देते हुए ,आभार व्यक्त कर रहा है ।
जिले में अब तक औसत 830.3 मि.मी.वर्षा दर्ज
नीमच 01 सितंबर 2024, नीमच जिले में चालू वर्षाकाल में अब तक 830.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। इनमें नीमच 722 मि.मी., जावद में 932 मि.मी. एवं मनासा में 837 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई है। गत वर्ष इस अवधि मे जिले में औसत 533.1 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई थी। गत वर्ष नीमच में 537 मि.मी., जावद में 585.4 मि.मी. एवं मनासा मे 477 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी।
जिले में एक सितंबर 2024 को प्रात: 8 बजे तक की प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों में जिले में औसत 18.6 मि.मी. वर्षा हुई है। इसमें नीमच में 42 मि.मी., जावद में एक मि.मी. एवं मनासा में 13 मि.मी.वर्षा दर्ज की गई है।
पीएमएफएमई योजना के तहत मसाला लघु उद्योग स्थापित कर आत्मनिर्भर बना रणजीत
धनिया मिर्च का प्रोसेसिंग कर प्रतिमाह कमा रहा है चालीस हजार रूपये
नीमच 01 सितंबर 2024,प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन (पीएमएफएमई)योजना का लाभ लेकर अपना स्ंवय का लघु उद्योग स्थापित कर, नीमच मनासा के ग्राम मालखेडा के किसान श्री रणजीत पिता भीमा कछावा एवं उनका परिवार आत्म निर्भर बन गया है। मसालों की पिसाई व क्लीनिगं, ग्रेडिंग का लघु उद्योग स्थापित कर, किसान रणजीत कछावा आज 40 हजार रूपये मासिक आमदनी प्राप्त कर रहे है।
कृषक रणजीत कछावा निवासी मालखेडा (मनासा) पहले धनिया एवं मिर्च बाजार से और किसानो से सीधे खरीदकर बगैर प्रोसेसिंग के ही अपनी उपज को बेचते थे जिससे उन्हे काफी कम आय होती थी फिर उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों द्वारा उन्हे पीएमएफएमई योजना के बारे बताया पीएमएफएमई योजना के तहत रणजीत कछावा ने मसाला पिसाई, क्लीनिंग मसाला फसलों की ग्रेडिंग का लघु प्लांट स्थापित किया।इस उद्योग स्थापना के लिए उसे 6.71 लाख के ऋण पर 35 प्रतिशत,2.35लाख रूपये का अनुदान मिला।अपना स्वयं का मसाला पिसाई का लघु उद्योग स्थपित कर, रणजीत प्रतिमाह 40 हजार रूपये का लाभ अर्जित कर रहे है। रणजीत अपने मसाला उद्योग में अन्य 5 से 6 युवाओं को रोजगार भी उपलब्ध करा रहे है। पीएमएफएमई योजना का लाभ मिलने पर रणजीत ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रमोदी जी व मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को किसान हितैषी योजनाएं चलाने पर, उनका आभार व्यक्त करते हुए, धन्यवाद दिया है ।
आनंद शिविर के लिए शासकीय सेवकों का पंजीयन
नीमच 1 सितंबर 2024,राज्य आनंद संस्थान द्वारा शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से आनंद शिविरों का आयोजन किया जाना है। जिसके लिये निर्धारित प्रशिक्षण शुल्क राज्य आनंद संस्थान द्वारा वहन किया जाता है। इच्छुक अधिकारी-कर्मचारी को अपने रिपोर्टिंग अधिकारी से लिखित अनुमति (निर्धारित प्रपत्र में) लेकर अपना पंजीयन संस्थान की वेबसाइट पर करना होता है। प्रत्येक शासकीय सेवक को अपने सेवाकाल में केवल एक ही आनंद शिविर में भाग लेने की पात्रता होती है। इस सम्बंध में निर्देश, अनुमति एवं स्व-घोषणा प्रपत्र की जानकारी का संस्थान की वेबसाइट www.anandsansthanmp.in पर आनंद शिविर पंजीयन टैब में Details के ऑप्शन पर जाकर अवलोकन किया जा सकता है। आगामी 23 से सितबंर 2024 तक आर्ट ऑफ लिविंग संस्थान द्वारा बंगलौर में आन्नद शिविर आयोजित किया जा रहा है ।
आनंद शिविर में भाग लेने जिले के इच्छुक शासकीय अधिकारियों/कर्मचारियों का पंजीयन संस्थान की वेबसाइट www.anandsansthanmp.in करवाया जा सकता है।