सांस्‍कृतिक कार्यक्रम के साथ वार्षिक प्रशिक्षण शिविर सम्‍पन्‍न
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: September 21, 2024, 5:37 pm

नीमच।  एन.सी.सी.नीमच का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह मुख्‍य अ‍तिथि मनासा विधायक श्री अनिरूद्ध मारू की उपस्थिति में हुआ। नगरपरिषद मनासा की अध्‍यक्ष श्रीमती सीमा अजय तिवारी और महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्‍यक्ष श्री अश्‍विन सोनी और अन्‍य गणमान्‍य नागरिक उपस्थित थे। 
    विधायक श्री मारू ने उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को प्रशंसा पत्र वितरित किए। अपने संबोधन में उन्‍होने एन.सी.सी. छात्रों की हौंसला अफजाई की। सामाजिक कार्यो और अभियानों की सराहना की। शिविर का भ्रमण कर प्रशिक्षण सुविधाओं को देखा। भविष्‍य में होने वाले शिविरों के लिए और अधिक सुविधाएं मुहैया कराने का विश्‍वास भी दिलाया। 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved