नीमच। नीमच कृषि उपज मंडी वर्तमान में शहर के बीचोबीच है, ट्रॉफिक की समस्या के अलावा मंडी में विभिन्न जिंसों की आवक के लिहाज से पुरानी मंडी छोटी पड गई है। जावद फंटे के पास चंगेरा क्षेत्र में नई मंडी लगभग बनकर तैयार हो गई है, दो साल पहले चंगेरा मंडी में गेंहू की नीलामी शुरू कर दी गई थी, इसके साथ ही नई मंडी में गोदाम से लेकर अन्य निर्माण कार्य भी चल रहे थे। मंडी सचिव उमेश बसेडिया ने हाल ही में एक नोटिस जारी किया है, यह नोटिस सभी व्यापारियों को भी दिया गया है और इसमें बताया गया है कि नई मंडी में सोयाबीन, मक्का सहित सभी अनाज की फसलों की नीलामी चार नवंबर 2024 से प्रारंभ किया जाए, इससे पहले बैंक सहित अन्य सुविधाएं जुटा ली जाएगी। किसानों के लिए टीनशेड बनकर तैयार हो गए है, वहीं व्यापारियों के गोदाम भी बन गए है, किसानों के लिए पानी की व्यवस्था भी जुटा ली गई है। उल्लेखनीय है कि कुछ माह पूर्व नई मंडी में सोयाबीन सहित अन्य अनाज की जिंसों की नीलामी शुरू करने के लिए तारीख भी तय हो गई थी, लेकिन व्यापारियों ने साफ तौर पर जाने से मना कर दिया था, अब कुछ माह बीतने के बाद नई मंडी में सोयाबीन सहित अन्य अनाज की सभी जिंसों की नीलामी शुरू किए जाने का फैसला मंडी प्रशासन ने किसानों और व्यापारियों के हित के लिए लिया गया है, नई मंडी में हम्माल से लेकर तौल सभी सुविधाएं जुटा ली गई है। दीवाली बाद 4 नवंबर से नई मंडी में अनाज की फसलों की नीलामी शुरू कर दी जाएगी। मंडी कमेटी ने इस संबंध में किसानों के लिए सूचना जारी कर दी है। व्यापारी संघ को भी इस संबंध में पत्र जारी कर दिया है। ढेर लगाने के लिए जगह कम पडने व ट्राफिक की समस्या से जल्द ही मुक्ति मिलेगी। मंडी इंसपेक्टर समीरदास ने बताया कि चंगेरा मंडी में चार नवंबर से सोयाबीन सहित अन्य अनाज की फसलों की नीलामी शुरू हो जाएगी, वर्तमान में इस संबंध में तैयारियां चल रही है।