मेघदूत इंटरप्राईजेस का कारनामा, बाप ने जमीन हडपी, बेटे मंडी पोस्ता की आड में धोलापाली और कालादाना की तस्करी में लिप्त!
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: October 23, 2024, 5:01 pm

नीमच। नीमच कृषि उपज मंडी में मेघदूत इंटरप्राइेज फर्म से जुडे हुए व्यापारी के अलग—अलग कारनामें इन दिनों सामने आए है। मेघदूत फर्म को मनोज गर्ग और केदार गर्ग संभालते है और इनका पिता द्वारकाप्रसाद गर्ग बस स्टैंड के पास दो नंबर में उपज खरीदी के काम में लिप्त है। बेटे मनोज गर्ग और केदार गर्ग पोस्ता कारोबार की आड में अफीम कालादाना और धोलापाली के धंधे में कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी के समय से ही लिप्त है, पहले यह पोस्ता की छनाई के बाद निकलने वाले धोलापाली और कालादाना को कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी को देते थे और बाबू सिंधी के जेल जाने के बाद खुद ही सप्लायर बन बैठे। अफीम के अंश निकालने के लिए बकायदा इन्होंने कनावटी स्थित गोदाम पर बडी बडी मशीनें लगा रखी है और साल्टेक्स कर मादक पदार्थ निकालकर बाहरी राज्यों में बेचा जाता है। इस मामले की शिकायत केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो और अन्य एजेंसियों तक पहुंची है। वहीं बाप का कारनामा भी सामने आया है, जिसमें एक गरीब व्यक्ति की जमीन हडपने का मामला सामने आया है, जिसमें हीरालाल पिता रामलाल यादव की बाग पिपलिया में जमीन हथिया ली, इस संबंध में नीमच पुलिस को शिकायत मिली है। दो नंबर के कारोबार में लिप्त बाप—बेटे अब पुलिस के शिकंजे से कैसे निकलते है। नीमच मंडी में पोस्ता की आड में चल रहे खेल का पर्दाफाश जल्द होने वाला है।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved