नीमच। नीमच में तेल के खेल में व्यापारी मालामाल हो रहे है वहीं आम जन की सेहत के साथ खिलवाड हो रहा है। तेल व्यापारियों की सांठगांठ के चलते तमाम अभियानों के तहत इनके खिलाफ एक भी कार्यवाही नहीं होती है। त्यौहारी सीजन में तेल खपत ज्यादा हो रही है सीधे आम जन से जुडे हुए इस मामले में अभी तक इनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई है। इसके चलते इनके हौसले बुलंद है। शहर के चौकन्ना बालाजी के पीछे कमल अग्रसेन भवन के पास गोयल सेल्स का ईशान ग्रोल्ड, कैलाश जगदीश का कोहिनूर, नाहर इंटरप्राइजेस का मधुर गोल्ड नामक फर्म से तेल के पाउज और डिब्बे पैक होते है इसी प्रकार कनावटी में अमित छाजेड का कोसर गोल्ड, छाजेड बदर्स का सोयम लाईट,के ब्रांड नीमच ही नहीं दूर—दूर तक चलते है। तेल में मिलावटी से लेकर कम वजन का खेल हो रहा है। जिला प्रशासन ने मिठाई वालों की तो त्यौहारी सीजन में खैर खबर ले ली, लेकिन तेल वालों के यहां देखा तक नहीं। बताते है कि इनकी सेटिंग तगडी है, क्या लिफाफा व्यवस्था के चलते इनके खिलाफ कार्यवाही नहीं हो रही है। इस मामले की शिकायत कलेक्टर हिमांशु चंद्रा को हुई है।