नीमच। नीमच जिले में राशन माफियाओं ने गांव से लेकर शहर में पैर पसार लिए है। हालात तो यहां तक है कि सीधे सोसायटियों से सीलपैक कट्टे कालाबाजारी में पहुंच रहे है और गरीबों के चावल पर डाका डाल रहे है। मिली जानकारी के अनुसार सिंगोली का नवीन इस खेल में मास्टर माईंड है, जो कुकडेश्वर के पोरवाल और खानखेडी के सेठिया के मार्फत पूरे नीमच जिले का चावल कालाबाजारी में उठा रहा है और सिंगोली क्षेत्र से राजस्थान बेंगू पीडीएस का चावल भेजा जाता है। कुछ दिन पूर्व रामपुरा में एक ब्लैकिए पर कार्यवाही हुई थी, लेकिन इन तीनों बडे मगरच्छों को खाद्य अधिकारी आरएन दीवाकर ने छूट दे रखी है। यूं कि इनसे सांठगांठ कर रखी है, यही कारण है कि कई सालों से कार्यवाही इनके खिलाफ नहीं हुई है। सिंगोली के नवीन के साथ कुकडेश्वर के पोरवाल की पार्टनरशिप है। नवीन नामक ये माफिया खाद्य आपूर्ति विभाग से लेकर अन्य विभागों को खुली चुनौती देकर बोलता है कि नीमच का सबसे बड़ा चावल किंग में ही हूं। प्रतिदिन दो से तीन पिकअप चावल रामपुरा, मनासा और मोरवन की सोसायटियों से नवीन के ठिकानें पर पहुंचता है। गरीबो के हक का चावल सिंगोली के एक गोदाम पर इकट्ठा होता है। जहां से गोदाम संचालक नवीन बेंगू राजस्थान सहित अन्य जगह भिजवाता है।
खानखेडी के जगदीश के गोदाम से गाडियां होती है लोड—
खानखेडी के जगदीश का गोदाम खानखेडी में स्थित है, जो कि खानखेडी का सेठिया ने किराए पर ले रखा है, जो प्रतिदिन सीलपैक कटटों से भरी गाडिया लोड कर नवीन के गोदाम तक पहुंचाता है। खानखेडी व आसपास के सोसायटियों की जांच पडताल करें तो स्टॉक में भारी गडबडी मिलने की आशंका है।