नारकोटिक्स विंग नीमच में डोडाचूरा के प्रकरण में तोडबटटे का खेल जारी!एक और मामला आया सामने
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: October 25, 2022, 3:13 pm

नीमच। नीमच नारकोटिक्स विंग ने जमकर तोडबटटा और आरोपियों के नाम निकालने का खेल चल  रहा है। सीतामउ में एक क्विंटल डोडाचूरा का प्रकरण बनाया था। मौके से एक धनगर नामक व्यक्ति भागा था, जिसे आरोपी न बनाते हुए निकाल कर लिया गया और करीब ढाई क्विंटल डोडाचूरा था, डेढ क्विंटल डोडाचूरा नारकोटिक्स विंग के ही कर्ताधर्ताओं ने बेच दिया और एक क्विंटल का केस बनाया। एक और मामला सामने आया है। यह करीब दो माह पुराना है। करीब एक क्विंटल डोडाचूरा के साथ अमावलीजागिर के शिशुपाल को पकडा था। इसमें भी बडा खेल हुआ। दस पेटी लेकर सिर्फ बीस किलो डोडाचूरा का ही केस बनाया।नीमच विंग के निरीक्षक शिवराम निर्वेल और अन्य पुलिसकर्मी हर प्रकरण में लेन—देन कर रहे है। नारकोटिक्स विंग में जमकर तोडबटटे हो रहे है। नारकोटिक्स विंग के भोपाल और इंदौर में बैठे अफसरों को चाहिए कि नीमच विंग में बैठे भ्रष्ट प्रभारी और आरक्षक, प्रधान आरक्षक कब तक सीएम के माफिया अभियान में माल बंटोरने वाले पर कार्रवाई करें, नहीं तो यह सिलसिला अनवरत चलता रहेगा।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved