पेट्रोल—डीजल में किस तरह से वाहन मालिकों को रिलायंस पेट्रोल पंप नीमच में लगाया जा रहा है चूना, पंप कर्मचारी और ड्रायवर सांठगांठ, डीजल—पेट्रोल कम का भरते है और बिल बताते है ज्यादा, उपर का पैसा ड्रायवर और कर्मचारी आपस में बांट लेते है
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: December 10, 2024, 5:14 pm

नीमच। नीमच के महू—नीमच हाईवे रोड स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप में वाहन मालिकों को चूना लगाने का खेल चल रहा है। चाहे ट्रेक्टर चालक हो या फिर किराए पर वाहन या निजी वाहन का ड्रायवर हो, ड्रायवर रिलायंस पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से सांठगांठ करता है और बोलता है कि डीजल—पेट्रोल गाडी में कम भरना, वाहन मालिक या ट्रेवल्स एजेंसी के संचालक को बिल ज्यादा देना, बीच में जो पैसा निकलेगा, उसका आधे—आधे कर लेंगे। वाहन मालिकों को चूना लगाने का एक नहीं बल्कि कई उदाहरण सामने आए है। उदाहरण के तौर पर एक गाडी में 3000 रूपए का डीजल भरवाया गया, गाडी ड्रायवर लेकर गया, ड्रायवर ने पंप के कर्मचारियों से बात की कि बिल तो तीन हजार रूपए का ही देना, लेकिन गाडी में डीजल 2500 रूपए का ही डाल लेना। तीन हजार रूपए का डीजल भरवाने का बिल और पंप का फोन पे क्यूआर कोड वाहन मालिक को भेजा जाता है, क्यू आर कोड पर वाहन मालिक तीन हजार रूपए डाल देता है, इसमें से 250 रूपए ड्रायवर रख लेता है आर 250 रूपए ड्रायवर को देता है। किराए पर चलने वाले वाहनों, ट्रेक्टरों, ट्रकों हर वाहनों में इस तरह से हो रहा है, मालिक या ट्रेवल्स एजेंसी वाले ड्रायवर पर भरोसा करते है, ड्रायवर बीच में पंप वालों से मिलकर ऐसा कारनामा कर वाहन मालिकों को चूना लगाता है। इस खबर के जरिए ऐसे वाहन मालिकों को सतर्क किया जा रहा है जो ड्रायवरों को रिलायंस पेट्रोप पंप पर डीजल या पेट्रोल भरवाने के लिए भेजते है और ड्रायवर की बातों में आकर वाहन मालिक पेट्रोल पंप पर पैसा दे देता है, उन मालिक मालिकों को सावधान रहने की जरूरत है, रियायंस पेट्रोल पंप में जिस—जिस कंपनी के वाहन पेट्रोल—डीजल डलाते है उन्हें भी सतर्क रहने की जरूरत है।
 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved